बिलासपुर – छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘संगी रे’ के प्रमोशन के लिए फिल्म के मुख्य खलनायक लीजेंड ऐक्टर, सुपर स्टार रजनीश झांझी रविवार को बिलासपुर शहर में रहेंगे। वह शहर की सत्यम टाकीज में दर्शकों के साथ फिल्म भी देखेंगे। वह बिलासपुर दोपहर 12 बजे सत्यम टाकीज पहुचेंगे और लाइव रहेंगे।