पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमरीका के दौरे पर हैं सोमवार को उनकी राष्ट्रपति से मुककत होनी हैं इसे पहले रविवार को इमरान ने पाकिस्तानी मूल के लोगो को एक इंडोर स्टेडियम में सम्बोधित किया इसमें बलोच कार्यकर्ताओ ने बलूचिस्तान के आजादी के नारे लगये इस पर पुलिसो ने बाहर कर दिया वहीं भाषण में इमरान ने कहा जेल में बंद नवाज शरीफ को जेल में घर का खाना चाहिए जेल में ऐसी की सुविधा चाहिए लेकिन ऐसी मुल्क में जहां आधी आबादी को ऐसी की सुविधा नहीं मिल पा रही हो
हवाईअडे में किसी ने इमरान की अगवाई नहीं की
इमरान तीन दिन के अमेरिका दौरे पर रविवार को अमेरिका पहुंचे थे उनकी अगवाई के लिए हवाईअडे पर ट्रम्प प्रसासन के कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था उनकी अगवाई उन्ही के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और राजदूत अशद खान ने की |