झारखंड में पिछले दो दिनों में बिजली गिरने से चौबीस लोगों की मौत हो गई .ग्यारह मौत मगलवार को हुई जबकि तेरह बुधवार को जामताड़ा ,रामगढ ,दुमका ,पाकुड़,पलामू ,लातेहार और रांची जिलो में लोग बिजली के शिकार हुए |आठ लोग घायल हैं,जिनका विभिन अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं बुधवार को जामताड़ा में ठनका से 5 युवक की मौत हो गई, जबकि रामगढ़ में दो लोगों ने इसकी चपेट में आकर जान गवां दी. दुमका में भी ने दो जिंदगियां छीन लीं. पाकुड़ में दो महिला मजदूर की मौत हो गई. रांची के चान्हो में भी दो लोगों की मौत हुई. विभिन्न जिलों में वज्रपात से अब तक 8 से अधिक लोग झुलस गये हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को लातेहार में कुल 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं पलामू के छतरपुर में 10 मवेशियों की जान चली गई. रामगढ़- में 7 मौतें
रामगढ में वज्रपात की चपेट में आने से चुरामन महतो और पंकज महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दो अन्य घायलों को रिम्स रेफर किया गया. ये लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिप गये थे. उसी दौरान ठनका गिर गया.
चतरा में ठनका से पिछले दो दिनों में पांच लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कई पशुओं की भी जान चली गई. मृतकों में तीन महिला एवं दो पुरुष शामिल हैं. दो व्यक्ति जख्मी हुए हैं. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से घायलों को रिम्स रेफर किया गया हैl