भारत सम्मान ,सरगुजा-: बतौली विकासखंड के ग्राम सेदम निवासी 13 वर्षीय सत्यजीत सिंह पिता धनंजय सिंह जो शिक्षक हैं सत्यजीत द्वारा कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु लोगों को अपनी पेंटिंग के जरिए जागरूक करने की कोशिश कर रहा है 13 वर्षीय बालक सत्यजीत कई पेंटिंग आकर्षित का केंद्र रहा है सभी पेंटिंग में लोगों को कुछ ना कुछ समझाने या बताने की कोशिश की है ı
इस पेंटिंग में दुर्गा मां जी की आकृति बनाकर यह बताने की कोशिश की है कि किस तरह हमारे देश के डॉक्टर नर्स बिना कोरोनासे डरे अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं कोरोना महामारी से जंग की लड़ाई कर रहे हैं इस चित्र में मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश लॉक डाउन का पालन करें और सब अपना घर रहे अपने पेंटिंग द्वारा लोगों को जागरूक कर रहे हैं और सराहनीय है वर्तमान में अंबिकापुर मे मिशन चौक उनके माता-पिता रहते हैं केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में पढ़ाई करता है अपने विद्यालय गांव और गांव का नाम रोशन कर रहे हैं ı