रायपुर – छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी डी एम अवस्थी ने लॉकडाउन के दौरान आम लोगों की समस्याओं को समझते हुए यातायात नियमों में एक बड़ी राहत दी है यातायात नियमो में आम लोगों के लिए छूट प्रदान करने का आदेश जारी किया है जिसमे डीजीपी अवस्थी ने कड़ा रुख इख्तियार करते हुए राज्य के समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेज कर कहा है कि लॉकडाउन में आम लोग जो आवश्यक वस्तुओं अथवा कार्यों के पूर्ति के लिए आवागमन कर रहे हैं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बंद होने से ये समस्याएं और बढ़ गई है जिस्से लोग अत्यंत परेशान है लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में यातायात पुलिस द्वारा सामान्य नागरिकों का चलान कर जुर्माना वसूलना उचित नही है, आम लोग जो आवश्यक वस्तु की पूर्ति के लिए आवागमन कर रहे है उनके विरुद्ध जुर्माना वसूलने की कार्यवाही फिलहाल स्थगित रखा जाए एवं इस सम्बंध में शिकायत मिलने पर अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ मेरे द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी, यातायात पुलिस को इस समय वाहनों का चलान कर जुर्माना वसूलने की बजाय वेवस्था बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्ही प्रकरणों में चलान की कार्यवाही किया जाए जिनमें चलानी कार्यवाही करना अतिआवश्यक हो,एवं उदण्ड प्रकृति व अनावश्यक घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।
