लखनपुर। ओमनारायण :- लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनकरा से कोरजा,लटोरी तक 5 किलोमीटर तक की सड़क काफी जर्जर हो गई है जिससे लोगों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि 2015-16 में पीएमजीएसवाई के तहत सड़क बनी थी लेकिन उसके बाद विभाग द्वारा कभी भी मरम्मत का कार्य नहीं किया जाता जबकि सड़क संधारण के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए की स्वीकृति विभाग द्वारा दी जाती है लेकिन संबंधित निर्माण एजेंसी कागजों में ही सड़क संधारण करते हैं जमीनी स्तर पर किसी तरह का कार्य नहीं होता है जिसके कारण सड़क जर्जर हो गई है सड़क में एक 1 फीट के गड्ढे पड़ गए हैं रात्रि सफर करने में इन गड्ढों का पता ही नहीं चलता जब बरसात होती है तो पानी भर जाने से इस तरह की दिक्कत आती है जिससे हादसा होने का भय बना रहता है वही बगदरी- बिनकरा रोड पर सतरंगी के बड़े-बड़े झाड़ रोड के दोनों तरफ उग आए हैं जिसकी सफाई करने की आवश्यकता है झाड़ की कटाई नहीं होने से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सड़क संधारण के नाम पर लाखों रुपए की स्वीकृति हुई है लेकिन कभी भी कटाई छटाई का कार्य नहीं किया जाता है और ना ही सड़क में लिपाई पुताई की जाती है केवल कागजों में ही कार्य होता है जमीनी स्तर पर कार्य नहीं होता है वही बिनकरा बगदरी रोड के लिए बोर्ड लगाया गया है लेकिन वह आधा अधूरा है पूरी जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया है गारंटी अवधि इत्यादि के बारे में उल्लेख नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से सड़क का मरम्मत कराने की मांग की है।