मैनपाट।धनेश यादव:-छत्तीसगढ़ रोजगार संध ब्लाक ईकाई जिला सरगुजा छ,गढ़ जनपत पंचायत मैनपाट एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया एवम रैली निकाल कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे रोजगार सहायकों की मांग करते हुए बोले ग्रेट पे निर्धारण कर नियमीकारण प्रदान किया जाये। जिन ग्राम पंचायतों को नगर निगम को नगर पंचायत मे सामिल किया जा रहा है वहां के रोजगार सहायकों नगर निगम पंचायत के सेवा में रखा जाये ग्राम रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती की जाये। एवम ग्राम रोजगार सहायकों को सहायक सचिव धोसित किया जाये।मान्यदेय निर्धारण समिति की रेपोर्ट से ग्राम रोजगार सहायक को अवगत कराया जाये मांग किया गया है।जिसमे मैनपाट ब्लाक रोजगार सहायक संध अध्यक्ष दिलीप यादव उपाध्यक्ष राजेश यादव सयोजक सत्यवती ,किरण ,अजय,रविन्द्र,दिप्ती ,राजेन्द्र प्रवक्ता सुनील पैकरा मिडिया प्रभारी राजेश यादव,कोसाध्यक्ष अजय रहे और आज दिनाक 1 ,12 ,2020 मगलवार को धरना प्रदर्शन किया।