लखनपुर।ओमनारायण-सेंटर फॉर केटेलाइजिंग चेंज संस्था छत्तीसगढ़ के द्वारा बिलासपुर एवं सरगुजा जिला के स्वास्थ्य विभाग के किशोर स्वास्थ्य एवं परामर्श केंद्र के काउंसलरों का एक दिवसीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर एवं सरगुजा जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 30 काउंसलरों को ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से एक दिवसीय राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर स्वास्थ्य एवं परामर्श केंद्र के सफल संचालन हेतु विस्तार से जानकारी दिया गया। C3 संस्था के द्वारा आयोजित ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में अपर्णा जोशी एवं तनुजा बाबरे टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुम्बई के द्वारा किशोर एवं किशोरियों के साथ काउंसलिंग करने हेतू कौशल एवं काउंसलिंग के लक्ष्य के निर्धारण का तरीका बताया गया। किशोर किशोरियों के साथ परामर्श एवं उनकी समस्या को कैसे जाने इसके लिए सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया गया,साथ ही किशोर स्वास्थ्य परामर्श केंद्र में सूचना शिक्षा संचार (पम्पलेट, पोस्टर) के माध्यम से व्यवस्थित एवं गोपनीयता का भी ध्यान रखा जाना बताया गया। जोशी द्वारा निशुल्क काउंसलिंग हेतु आई कॉल सर्विस में संपर्क के लिये हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक सेवाएं प्राप्त करने हेतू जानकारी दिया गया। मोहम्मद जियाउद्दीन मैनेजर युथ C3 के द्वारा आरकेएसके की सभी काउंसलरो को अपने किशोर स्वास्थ्य परामर्श केंद्र को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उनके समस्याओं के बारे में समाधान के लिए विचार विमर्श किया गया। जिला समन्वयक बिलासपुर एवं सरगुजा के द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं किशोर स्वास्थ्य परामर्श केंद्र पर विस्तृत जानकारी दी गई। दस्तावेजीकरण एवं समस्त रजिस्टरों के संधारण की जानकारी दी गई। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में C3 संस्था के राज्य प्रमुख दिलीप सर्वटे,मनीष रंजन, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अनिल महतो एवं अजीत साहू फील्ड कोऑर्डिनेटर कन्हाई राम बंजारा, पिंकी राजवाड़े, सुनिता तिर्की, बसारत अली, शिवा, रानू राठौर, संजुलता कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

