बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सेलर निवासी युवक की कल शाम को अपने दोस्त के साथ कार में बिलासपुर से आते समय दुर्घटना होने से युवक की मौत हो गयी ।
गौरतलब है कि कल देर शाम ग्राम पिपरा सेलर निवासी शेखर सिंह अपने मित्र के साथ सेंदरी बाईपास की ओर जाते समय पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के पास तकरीबन 6 बजे पहुंचे ही थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर खम्बे से जा टकराई जिससे कार में सवार किशन सिंह ठाकुर पिता शेखर सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष की मौके में ही मौत हो गयी, व उनका मित्र भी घायल हो गया । मृत युवक बिल्हा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह का भतीजा है । जानकारी के अनुसार घायल युवक का इलाज चल रहा है ।
