बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पन्धी में एक अज्ञात किशोर ने दुकान से मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया ।
घटना बुधवार शाम 4 बजे के आसपास ग्राम पन्धी निवासी अभिषेक बन गोस्वामी अपने किराने की दुकान में ग्राहकों को सामान दे रहे थे तभी एक किशोर युवक कुछ सामान लेने के बहाने से आया और दुकान में चार्जिंग में लगे मोबाईल को झपट कर बाहर भाग गया । एकाएक घटना होने पर दुकानदार भी सकते में आ गया । घटना के पश्चात दुकानदार ने चोर को कुछ देर पीछा किया लेकिन तबतक चोर युवक मोबाईल लेकर फरार हो गया । चोर युवक पास के पिंकी हॉटल में नाश्ता करने आया था । नाश्ता करने के पश्चात सीधा वो दुकान गया और कुछ मिनट में ही घटना को अंजाम देकर भाग गया । पिंकी होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक की फ़ोटो कैद हो गयी है ।
मामले की सूचना दुकानदार द्वारा सीपत थाने में जाकर दी गयी । सीपत पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है व आगे जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।

