कुसमी। राकेश भारती:-कोरोना महमारी को देखते /हुए दिनांक 7 /04/21 को कुसमी एस डी एम आर एस लाल, कुसमी तहसीलदार सबाब खान कुसमी थाना प्रभारी प्रकाश राठौर, एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी दुबे की उपस्थिति मे रात्रि कालीन समय कुसमी मे सभी दुकानदारों को दुकान दुकान जाकर मास्क लगाकर रहने की समझाइस दीं गई। साथ ही समयानुसार रात्रि 8 बजे दुकान बंद करने की अपील की गई, बस स्टैंड के पास मुख्य चौराहे पर आने जाने वाले 4 व्हीलर एवं 2 व्हीलर चलाने वाले ब्यक्ति के वाहन को रोककर बिना मास्क पहने हुए ब्यक्ति का चालान काटकर उन्हें मास्क पहनने की सलाह दीं गई। तथा कोरोना महामारी की रोक थाम के लिए उपाय बताया, कोरोना की दिन प्रति दिन बढ़ती हुई बीमारी से क्षेत्र को लोग काफ़ी चिंतित हैं शासन द्वारा भी अनेको प्रकार की सुझाव ग्राम पंचायतो मे दीं जा रही हैं जिससे बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके। एस डी एम कुसमी द्वारा बताया गया की आगामी आने वाले साप्ताहिक बाजार को भी बंद कराया जायेगा एवं कुसमी को प्रत्येक रविबार को पूर्ण रूप से सभी दुकान बंद करने का निर्देश प्रचार प्रसार के माध्यम से जानकारी देकर सभी दुकानों को बंद कराया जाएगा। जिससे कोरोना जैसी महामारी बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके रात्रि कालीन मास्क चेकिंग करते समय नगर पंचायत के राजस्व निरिक्षक यादव, पुलिस बिभाग के कर्मचारी सहित नगर पंचायत के कर्मचारी संजय सिंह, मनबहाल राम पुलिस बिभाग से अमरेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

