सरगुजा संभाग

संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

भारत सम्मान/सूरजपुर। संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 2024-2025 का आयोजन श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े,महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में संकुल के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस उपलक्ष्य में श्रीमती राजवाड़े जी के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को तिलक एवं मिष्ठान खिलाकर निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश प्रदाय किया गया। संकुल के प्रधान पाठक सुरेश कुमार सारथी, श्रीमती जीवंती मिंज, श्रीमती आई.एल. टोप्पो,बाबूलाल भगत को उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली के उत्कृष्ट छात्र-छात्रा कुमारी संजना अगरिया, कुमारी जगेश्वरी, कुमारी पदमिनी विश्वास, कुमारी ज्योति दास, कुमारी मानमती

कुमारी राधा कुशवाहा, सूरज, सुनील राजवाड़े को हायर सेकेण्डरी में तथा कुमारी आयुषी गुप्ता, कुमारी सुप्रिया कुशवाहा, कुमारी दुर्गेश्वरी यादव, कुमारी सविता पैंकरा को हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इसी कम में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों में श्रीमती रंजीता मजुमदार, श्रीमती सुचिता केरकेटटा, श्रीमती मानती तिर्की, श्रीमती अंजना डे, श्रीमती सरिता नाग, श्रीमती विनिता यादव,राकेश पटवा,श्रीमती पुष्पा सिंह, अमरनाथ यादव,नितिन डिक्सेना को सम्मानित किया।

शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती निःशुल्क सायकल वितरण में कुल 62 छात्राओं को सायकल वितरित किया गया साथ में वृक्षारोपण कार्य भी किया गया। इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी ने सभी बच्चो को प्रतिदिन स्कूल आकर अध्यययन के लिए प्रेरित की तथा शासन की योजनाओं की लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली के लिए 10 अतिरिक्त कक्ष, एक पुस्तकालय, व ओपन जिम देने की घोषणा की।

इस कार्यक्रम में ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, नरेन्द्र यादव जनपद उपाध्यक्ष, राजेश कुशवाहा एसएमडीसी अध्यक्ष, दितेश राय,अनिल विश्वकर्मा,भोला सिंह,सूरज कुशवाहा,गोविन्द कुशवाहा, अमर कुशवाहा,अमल चन्द्र दास संकुल समन्वयक,जुगेश्वर सिंह, संकुल समन्वयक,शैलेष सोनी,राकेश पटवा,प्रमोद गौर,पास्कल एक्का, श्रीमती अंजू सोनी, कुसुमलता मिश्रा, कुमारी वंदना जनोरिया,हजियल मिंज,रमेश चन्द्र सोनकर,ओम कुमार गुप्ता,दुर्गेश प्रसाद वर्मा, धर्मेन्द्र रवानी,अमित कुमार सोनी,श्रीमती सुष्मा बड़ा,श्रीमती श्वेता टोप्पो व अन्य संकुल सिलफिली के शिक्षक व शिक्षिकाऐं उपस्थित थे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button