अम्बिकापुरछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीबलरामपुरशिक्षा

सरगुजा रेंज के आई० जी० द्वारा बैच पहनाकर शपथ दिलाया गया

Listen to this article

अम्बिकापुर, भारत सम्मान – उर्सुलाइन अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल के प्रागण में दिनांक 22.07.2023 को विद्यार्थी के मध्य विभिन्न दलों का समूह नायक चुना गया। जिसके लिए मुख्य अतिथि के रूप के सरगुजा जिले में पदस्थ सरगुजा रेंज के आई० जी० राम गोपाल गर्ग की उपस्थति में संपन्न कराया गया।

इस अवसर में उर्सुलाइन स्कूल की प्रबंधिका सिस्टर उर्सुला खलखो उर्सुलाइन कान्वेंट की एनिमेटर सि. रेजिना लकड़ा, उर्सुलाइन अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्या सि. फबिओला टोप्पो, हिंदी मध्यम की प्राचार्या सि. सिसिलिया कुजूर, मिडिल स्कूल की प्रधान पाठिका सि. रजनी कुजूर प्राथमिक स्कूल की प्रधान पाठिका सि. राजेश्वरी तिर्की समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालन हेतु अंग्रजी माध्यम के शिक्षक सुश्री संगीता माधुरी कुजूर, कपिल देव एव सुश्री पवन बड़ा के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अगली कड़ी में सि. फबिओला टोप्पो के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत उद्बोधन दिया गया तत्पश्चात सि. उर्सुला खलखो जी के द्वारा गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि राम गोपाल गर्ग तथा समस्त प्राचार्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। हिंदी माध्यम के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल के द्वारा प्रेयर डांस प्रस्तुत किया गया।

मुख्य कार्यक्रम में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नायक मास्टर अल्फ्रेम मिज को बालकों का मुख्य लीडर एवं मिस सानिया सिंह को बालिकाओं का मुख्य लीडर नियुक्त किया गया एवं उन्हें इस कार्य हेतु स्कूल की प्राचार्या द्वारा शपथ दिलाया गया एवं मुख्य अतिथि के द्वारा बैच पहनाया गया और इसके साथ ही विभिन्न दलों के लीडरों को भी बैच पहनाकर उन्हें शपथ दिलाया गया।

तत्पश्चात अग्रेजी माध्यम के द्वारा बम्बू डांस की सुन्दर प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में हिंदी माध्यम के द्वारा दल लीडरों को सि. उर्सुला खलखो के द्वारा शपथ दिलाया गया एवं उन्हें शिक्षको के द्वारा बैच पहनाकर उन्हें बधाईयाँ दी गई। इसके पश्चात अंग्रेजी माध्यम के खेल शिक्षक चन्दन टोप्पो के द्वारा बच्चों को योगा का प्रदर्शन कराया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में मुख्य अतिथि के द्वारा समस्त विद्यार्थियों एवं स्कूल के समस्त स्टाफ को संबोधन किया गया।

अपने संबोधन में उन्होंने समस्त विद्यार्थियों खेल के प्रति रुचि रखने, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पलकों का आज्ञा पालन करने मोबाइल के उपयोग से दूर रहने एवं असामाजिक तत्वों से सावधान रहने, अपने 4 कमजोरियों को स्वीकार्य कर सुधार लाने और बालको को बालिकाओं के प्रति आदर देने के लिए एवं अपने लक्ष्य को सामने रख कर कड़ी मेहनत के द्वारा उसे हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किये।

उन्होंने शिक्षको को उनके कर्त्तव्य के प्रति ईमानदार रहकर अच्छी शिक्षा देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। एवं मुख्य अतिथि राम गोपाल गर्ग के द्वारा अच्छे कर्यक्रम समपन्न होने पर स्कूल प्रबंधन को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी गई।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button