विधायक के निर्देश पर प्रशासन ने बंधक मजदूरों को सकुशल कराया घर वापसी

सरगुजा, भारत सम्मान – सीतापुर विधानसभा अंतर्गत मैनपाट ब्लॉक के चार मजदूरों को अधिक मजदूरों का लालच देकर उनको एले नामक व्यक्ति द्वारा कर्नाटक के कुशल नगर, बेलाकुप ले जाया गया था, जहां उनको बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा था।
बंधक बनाए गऐ मजदुर थे राकेश कुमार, विजय, सागर, और शिवचरण ऐ चारो किसी तरह अपने बंधक होने की जानकारी फोन के माध्यम से अपने परिवार के लोगों को दी, उन्होंने बताया कि उनको बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा है, पैसे भी बहुत कम दिए जा रहे हैं,और उनको घर भी नही आने दिया जा रहा है, जिसको लेकर बंधक के भाई ने तत्काल इसकी जानकारी आवेदन के माध्यम से सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को दिया।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगो को सकुशल घर वापस लाने के लिए,जिला प्रशासन को निर्देशित किया, मामले की गंभीरता को समझते हुए सरगुजा के जिला कलेक्टर तत्काल प्रशासनिक टीम को निर्देशित किया, जिस पर जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त प्रयास में चार दिवस के भीतर बंधक मजदूरों को सकुशल उनके घर वापस ले आया है।
जब इस विषय पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी उनको आवेदन के माध्यम से मिलीं थी ,और उनके द्वारा जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया था, आज हमारे मजदूर भाईयो की वापसी जिला प्रशासन के तत्परता के कारण हुईं हैं, इस लिए वह बधाई के पात्र हैं।


