भारत

अंजली ने हांगकांग में हुए बेसबॉल प्रतियोगिता में अपनी हुनर दिखाकर बलरामपुर जिला सहित देश-प्रदेश को किया गौरवान्वित

अंजली ने माता-पिता,कोच,जिला प्रशासन व हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड सामरी को दिया श्रेय

भारत सम्मान/कुसमी/अम्बिकेश गुप्ता:- तीसरी बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया महिला बेसबॉल एशिया कप अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हांगकांग चाइना में 22 मई से 2 जून 2023 तक आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की तीसरी महिला बेसबॉल सीनियर खिलाड़ी कुमारी अंजली खलखो बलरामपुर जिला,कुमारी नेहा जायसवाल कोरबा जिला,कुमारी सृष्टि बिलासपुर जिला उक्त तीनों छत्तीसगढ़ के निवासियों ने भारतीय टीम में जगह हासिल कर देश का प्रतिनिधित्व किया हैं।

बेसबॉल संघ की महासचिव मिताली घोष के बताये अनुसार इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले भारतीय बेसबॉल संघ द्वारा इंडिया टीम का पहला चयन ट्रायल जयपुर राजस्थान में 13 से 15 मार्च 2023 तक चला. जिसमें 200 महिला बेसबॉल खिलाड़ी देशभर से इस चयन ट्रायल में भाग लेने पहुंची थी. जिसमें 27 उत्कृष्ट महिला खिलाड़ियों का दूसरे चयन ट्रायल में भाग लेने एलपीयू यूनिवर्सिटी पंजाब में 12 से 27 अप्रैल तक कैम्प लगने के बाद फाइनल कैम्प एलपीयू यूनिवर्सिटी में ही 8 से 20 मई 2023 तक लगाया गया।

छत्तीसगढ़ के तीनों खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर भारतीय महिला टीम में जगह किया हासिल।

यहां भारतीय बेसबॉल संघ ने महिला टीम तैयार किया. इस टीम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के तीनों खिलाड़ी अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर भारतीय महिला टीम में जगह हासिल किया. वहीं तीसरी बीएफए महिला बेसबॉल एशिया कप के लिए भारतीय टीम 22 मई 2023 को एलपीयू यूनिवर्सिटी से हांगकांग चाइना के लिए रवाना हुई. जहां टीम इंडिया का क्वालीफाई राउंड के लिए पहला मैच थाईलैंड से हुआ.यहां टीम इंडिया ने जीत से शुरुआत की. इस मैच का स्कोर 09 – 08 रहा. दूसरा मैच मलेशिया से रहा मलेशिया में भी इंडिया टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन से एकतरफा मैच जीत कर मैच का स्कोर 19-02 बनाया. टीम इंडिया ने पुल टॉप कर अगले राउंड में प्रवेश किया. जहां अगला मैच हांगकांग से हुआ।

जिसमें इंडिया टीम को 07-12 से हार का सामना करना पड़ा. फिर अगला मैच चाइना होम टीम से हुआ इसमें भी टीम इंडिया को फिर से 02-13 से हार का सामना करते हुए पाँचवी रैंक के लिए मैच फिलिपिंग से हुआ. यहां भी टीम ने जीत के लिए बहुत दम दिखाया लेकिन जीत नहीं सकी और इस प्रतियोगिता में टीम इंडिया को छठवां स्थान प्राप्त हुआ. टीम के मेहनत और उनके प्रदर्शन को देखते हुए. इंडिया टीम को आगामी समय में होने वाले बेसबॉल महिला वर्ल्ड कप में वाइल्ड कार्ड एंट्री देने की बात कही गई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन देश-प्रदेश गौरवान्वित।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उक्त प्रतियोगिता में बहुत शानदार रहा. इस प्रतियोगिता से पहले भी अंजलि खलखो एवं नेहा जयसवाल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. खास बात चित के दौरान खिलाडी अंजलि खलखो ने बताया की छत्तीसगढ़ बेसबॉल को महासचिव मिताली घोष एवं कोच अख्तर खान ने कहा कि लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश के खिलाड़ी बेसबॉल खेल में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखा कर देश प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं. अंजली अब आगामी दिसंबर माह 2023 में कनाडा में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होगी. इस लक्ष्य को हासिल करने पर कुसमी वासियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य का कामना किया हैं।

कौन हैं अंजलि,कैसे उसे अपनी प्रतिभा को निखारने मिला का मौका

अंजलि खलखो छत्तीसगढ़ राज्य के झारखण्ड सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अंतर्गत कुसमी विकास खंड के छोटे से ग्राम पंचायत सिविल दाग की रहने वाली हैं. जिनके पिता रिजू खलखो छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं एवं माता राजमणि खलखो महिला बाल विकास विभाग कर्मचारी हैं. अंजली ने बताया की वह बचपन से ही बेसबॉल खेलना शुरू कर दी थीं. और स्कूल की प्रतियोगिता में भी लगातार भाग लेकर अपनी प्रतिभा को उभारने में हमेशा आगे रहती थीं. तथा पारिवारिक आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसने स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर शासन-प्रशासन तक अपनी बातों को रखा. जिला प्रशासन व हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड सामरी के आर्थिक मदद से कुसमी जैसे पिछड़े इलाके के गांव की कुमारी अंजलि को अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी बना दिया.
अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी अंजलि खलखो ने आज इस मुकाम को हासिल करने पर पूरा श्रेय अपने माता-पिता, कोच महासचिव,बलरामपुर जिला प्रशासन व हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड सामरी की टीम को दी हैं. जिसके कारण बिना किसी परेशानी के इस मंजिल को हासिल कर पाई हैं. अंजलि ने 2019 के बाद हर तरह की मदद हिंडालको इंडस्ट्रीज की वजह से मुमकिन होना बताया हैं. अंजलि ने अपने गाँव सिविलदाग लौटकर हिंडालको सामरी की टीम से मुलाकात कर सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

भारत सरकार से अंजलि की अपील,हमारे देश में भी बेसबॉल खेल के लिए बेहतर मैदान व एकेडमी की जरूरत।

अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी अंजलि ने भारत सरकार से विनम्रता पूर्वक अपील करते हुए कहा है कि भारत के पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं. हमारे भारत देश में क्रिकेट के प्रति देश की रूचि बनी हुई हैं जिस कारण क्रिकेट में सभी का ध्यान आकर्षित है. बेसबॉल खेल के प्रति भी भारत के युवाओं का रुझान बढ़ चूका हैं. और भारत में अच्छे कार्यों का अनुशरण करने में यहां के युवा पीछे नहीं हटते. कई ऐसे युवा है जो बेसबॉल खेल के लिए बेहतर मैदान की आवश्यकता का महसूस भारत देश में कर रहे हैं. हमारे देश में एक भी बेसबॉल खिलाड़ीयों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयारी किए जाने हेतु बेहतर मैदान व एकेडमी नहीं है. इस ओर भारत सरकार को पहल करने की आवश्यकता हैं. ताकि यहां के युवाओं को बेसबॉल जैसे खेल में भी क्रिकेट मैच की समानता अच्छे मैदान व एकेडमी मिल सके।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button