भारत

अडानी ग्रुप के सुपर वाइजर ने आदिवासी मजदुर युवक का किया पिटाई

भारत सम्मान/सूरजपुर।फिरोज खान:- प्रेम नगर थाना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सलका के आदिवासी युवक को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है युवक ने आजाक थाना सूरजपुर मे ईसकी शिकायत दर्ज कराया है । ईस सबंध मे मिली जानकारी के अनुसार अदानी ग्रुप ने रेलवे में काम करने के लिए लिफ्ट एंड स्विफ्ट कंपनी को टेंडर दिया है जिसमे चमन एक्का पिता शोभित एक्का नामक युवक मजदुरी का काम करता है। दिनाक 5 जून 2023 को चमन जनरल ड्यूटी पर था उसी समय ऑफिस गया और बोला सर मेरा पेमेंट आया है जिसमे आप मेरा हाजरी काट दिए है इतने मे सुरेश बाबू सुपरवाइजर के द्वारा कहा गया यहाँ ऑफिस मे नेता गिरी करने आये हो कहते हुए मा बहन की भद्दी भद्दी गाली देने लगा। और कहने लगा तूम आदिवासी लोग बात से नही समझते हो,जिसमे चमन एक्का को ठेस पंहुचा और बोला सर आप मुझे गाली दे रहे है साथ मे मेरे जाति को क्यों गाली दे रहे है तभी सुरेश बाबू उठा और लात मुक्के से मारने लगा। मै किसी तरह वहा से भागा। तभी सुरेश बाबु ने चिल्लाकर कहा की दुबारा आफीस तरफ आया या कही शिकायत किया तो जान से मार कर फेक दूँगा।

चमन एक्का ने फोन से बात करने पर बताया की अजाक थाने मे शिकायत के बाद ऑफिस वाले प्रशांत श्रीवास्तव H.R. और अस्विनी कुमार सिन्हा, विजय मिश्रा, विवेक गुलाहरे बार बार फोन करके धमका रहे हैं और कह रहे है की तुम सुलहनामा कर लो नहीं तो तुम्हे ड्यूटी से निकल दिया जायेगा। तुम्हारा पंन्चिंग बायोमीट्रिक से नाम काट दिया जाएगा, बाबुओं के धमकाने के बाद चमन एक्का डिप्रेसन मे है जिससे उसकी जान भी जा सकती है। चमन ने बताया की मेरा तबियत ख़राब हो गया है मुझे बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है। सुरेश बाबू सुपरवाइजर ने तो मुझे बस मारा पिटा गाली गलोच कीया है और जान से मरने की धमकी दिया है लेकिन उस्से ज्यादा ये चारो लोग मुझे परेशान और प्रताड़ित कर रहे है जिस्से मेरा मानसिक स्थिति ख़राब हो गई है। मै बेबस हो गया हु। परेशान हु गरीब हु आदिवासी हु इसलिए मुझे सताया धमकाया जा रहा है। चमन एक्का ने पुलिस प्रसासन से न्याय का गुहार लगाया है तथा उचित कार्यवाही की मांग किया है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button