भारत

अपेक्स बैंक की पत्थलगांव शाखा भवन का हुआ भूमिपूजन

भारत सम्मान/जशपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्या पत्थलगांव के मदनपुर इंझको बैंक शाखा का भूमिपूजन अध्यक्ष- अपेक्स बैंक एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर,विधायक पत्थलगांव रामपुकार सिंह,अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल,द्वारिका साहू संचालक, अपेक्स बैंक,शंकर सोढ़ी संचालक,अपेक्स बैंक राकेश सिंह ठाकुर संचालक,अपेक्स बैंक, रविन्द्र सिंह भाटिया उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्या की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष अपेक्स बैंक एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि भूमि पूजन होने के बाद हम लोग जल्दी से कोशिश करेंगे की भवन शीघ्र बनकर तैयार हो और किसानों को इसका लाभ मिल सके।हमारे किसान भाइयों को जो तकलीफ होती है लंबी लंबी लाइन लगाकर खड़े होने के लिए उनकी चिंता मुख्यमंत्री ने किया और अपेक्स बैंक की शाखा खोलकर किसानों का दुख दर्द हरने का प्रयास किया है,इसके लिए श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। चन्द्राकर ने इस अवसर पर कहा कि भूपेश सरकार का सहकारी समितियों तथा सहकारी बैंकों पर बहुत भरोसा है। भूपेश सरकार वादा निभाते हुए किसानों का कृषि ऋण माफ किये। किसानों से 2500 रुपये प्रति किवंटल  पर धान खरीदी किये। वर्ष 2022-23 में रिकार्ड मात्रा 107 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी किया गया। किसानों, गौपालकों,भूमिहीन खेतीहर मजदूरों ,आदिवासियो के साथ न्याय हो सके इसके लिए राजीव गांधी न्याय योजना लागू  किया गया।छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार  भूपेश सरकार द्वारा  समितियो का पुनर्गठन कर 725 नवीन समितियां बनाई गई। जिसके लिए  गोदाम सह कार्यालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृति  की गई। इन समितियों के नव नियुक्त अध्यक्षगणो को अपेक्स बैक के प्रशिक्षण संस्थान द्वारा लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सहकारी समितियों के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय की राशि का भुगतान  किसानों के खाते में  नियमित रूप से अंतरण किया जा रहा है।  छत्तीसगढ़ सरकार की धान उपार्जन की नीतियो के बेहतर व प्रभावी क्रियान्वयन से समितियां में इस साल जीरो शार्टेज में आई। न्याय योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल के लिए राशि रुपये 9000 कृषि अनुदान सहायता दी जा रही है । इन व्यवहारिक नीतियों से छत्तीसगढ़ के गाँव, गरीब और किसान समृद्ध हुआ। विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि पत्थलगांव वालों के लिए अत्यंत हर्ष का दिन है, नवीन शाखा के भूमि पूजन होने से अब किसानों को कई समस्याओं से निजात मिलेगा। विधायक ने कहा कि जबसे भूपेश बघेल जी की सरकार बनी है तब से किसानों के संबंध अपेक्स बैंक सहकारी बैंक में घनिष्ठा बढ़ा है।किसानो के हित मे सरकार काम कर रही है।

बैंक भवन के लिए विधायक मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अब किसानों  समस्या दूर होगी।
अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री जो स्वयं किसान पुत्र हैं,उनको आप लोगों को होने वाली कठिनाइयों के बारे में बहुत अच्छे से सारी बातों की जानकारी रहती है।

हमारे बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर उन कठिनाइयों से आपको निजात दिलाने के लिए पत्थलगांव में अपेक्स बैंक के नवीन शाखा के लिए भूमि पूजन किए हैं बहुत जल्दी भवन तयार हो जाएगा,जिससे किसानो को होने वाली परेशानी दूर होगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में चंद्रशेखर त्रिपाठी सदस्य गौसेवा आयोग,श्रीमती उर्वशी सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत पत्थलगांव,जिला पंचायत सदस्य रत्ना चंद्राकर,सुकृत सिंह सिदार,अध्यक्ष जनपद पंचायत,पवन अग्रवाल,के. एन. कडे मदनपुर इंझको प्रबंध संचालक उपस्थित थे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button