सुरजपुर

गुणवत्ताविहीन हो रहा है ग्राम पंचायत पलढ़ा में बन रहा अतिरिक्त कक्ष का निर्माण

क्या जनपद पंचायत के अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं सही से मॉनिटरिंग जिसका भरपूर लाभ उठा रहे ठेकेदार।

सरकार के पैसा का खुलेआम किया जा रहा है बंदबाट।

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:- जिले के जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत पलढ़ा डुमरपारा में स्थित प्राथमिक शाला में 10 लाख 60 हजार रुपए की लागत से बन रहा अतरिक्त कक्ष जो निर्माण कार्य भ्रष्टाचार का भेट चढ़ने के डगर पर अग्रसर है, लेकिन मजाल है कि जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इन घटिया निर्माण कार्य पर पड़े और पड़े भी क्यों शायद इन जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति ही सरकार के पैसा का बंदरबाट करना हो तभी तो जिम्मेदार कार्यालय में बैठकर ठंडी हवा खा रहे है और निर्माण करने वाले घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण कराने में व्यस्त है।

ग्राम पंचायत पलढ़ा डुमरपारा में स्थित प्राथमिक शाला में बन रहे अतिरिक्त कक्ष का गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा जिसमें रद्दी फ्लाई ऐश का सीमेंट ईट, घटिया स्तर का रेता, निम्न स्तर का सीमेंट सहित अन्य सामग्री का उपयोग जो मानक रूप में नहीं है जिसका उपयोग कर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

किसी भी सरकारी निर्माण कार्य के लिए विभागीय अधिकारी होते है जो समय समय पर कार्य स्थल पर उपस्थित होकर निर्माण कार्यों का जायजा लेते है ताकि निर्माण कार्य संबंधितों द्वारा सही से कराया जाए लेकिन यहां तो घटिया निर्माण कार्यों पर जिम्मेदारों कि नजर ही नहीं पड़ रही है जिसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं ऐसे ठेकेदार या यू कहे की ऐसे ठेकेदार संबंधित अधिकारियों की सहयोग से सरकारी पैसा का खुलेआम बंदरबाट करने में लगे हुए है जिसको देखने वाले क्या कोई नहीं है ?

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button