पुलिस ने महिला पर चलायी लात, लूप लाइन लगे IPS रामकृष्ण साहू
छत्तीसगढ़, रायपुर – बुद्धिजीवी वर्ग कर रहे हैं मुख्यमंत्री की तारीफ, सूबे के बुद्धिजीवियों का मानना है कि सूरजपुर जिले का ही मामला था जब थप्पड़ मारने पर कलेक्टर का ट्रांसफर रातो रात हुआ था, अब सूरजपुर पुलिस के द्वारा लात मारने का वायरल वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखते ही 24 घण्टे भी नहीं बीतें हैं और तबादले की सूची में सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू को लूप लाईन लगाया गया।
वायरल वीडियो यहां देखें…
ऐसा माना जा रहा है कि यह मुख्यमंत्री का स्पष्ट संकेत है कि आम छत्तीसगढ़िया के साथ बर्बरता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। IPS तबादले की सूची सार्वजनिक की गई वर्तमान सरकार ने कई जिलों के प्रभार उनके कार्यशैली को देखते हुए बदल डाले। सरकार को खुश करने में नाकाम हुए सरगुजा संभाग के दो एस०पी० क्रमशः सूरजपुर एस०पी० रामकृष्ण साहू व बलरामपुर एस०पी० मोहित गर्ग को बटालियन का रास्ता दिखाया गया।
पुलिस सुधार में नवाचार के लिए प्रसिद्ध IPS डॉ० लाल उमेद सिंह 2011 बैच को बलरामपुर जिले का प्रभार दिया गया। सरगुजा के पूर्व एडिशनल एसपी के तौर पर सेवाएं दे चुके IPS सुनील शर्मा 2017 बैच को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए सरगुजा की कमान सौंपी गई, वहीं IPS आई० कल्याण एलेसेला 2011 बैच को सूरजपुर का कमान सौंपा गया है। सभी को जिम्मेदारी आने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दी गई है।
अतिरिक्त IPS तबादले की सूची यहां देखें…