सुरजपुर

प्रेरक एवं मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

भारत सम्मान/ सूरजपुर/ फिरोज खान:- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना-सलका, विकास खण्ड -भैयाथान,जिला -सूरजपुर,छत्तीसगढ़ रासेयो इकाई द्वारा प्राथमिक विद्यालय नावापारा, बैजनाथपुर ‘ब’ में दिनांक 26/ 11/ 24 से दिनांक 02/12/24 तक कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी के नेतृत्व में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन 02/12/24 को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं एन एस एस के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। रीमा देवांगन एवं साथी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।अतिथियों के स्वागत पश्चात दीपिका एवं साथी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने सात दिवसीय शिविर के गतिविधियों पर प्रकाश डालते बताया कि प्रतिदिन शिविरार्थियों द्वारा योगा, व्यायाम, परेड, परियोजना कार्य अंतर्गत गांव में जन जागरुकता अभियान, रैली दीवार लेखन, श्रमदान,बौद्धिक सत्र एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।रासेयो जिला संगठक प्रो चन्द्रभूषण मिश्रा ने शिविरार्थी छात्राओं से संवाद करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। जिला संगठक को अपने बीच पाकर छात्राएं अभिभूत हुई।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने अपने उद्बोधन में बाल विवाह के दुष्परिणामों पर चर्चा करते हुए शिविर में उपस्थित सभी छात्राओं एवं ग्रामीणों को बाल-विवाह उन्मूलन हेतु शपथ दिलाई। प्राचार्य कन्नी लाल पैंकरा,गिरीश गुप्ता पूर्व जिला उपाध्यक्ष, रमेश गुप्ता मंडल महामंत्री भटगांव,एस एम डी सी अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश दुबे,आशिष गुप्ता ने छात्राओं को मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन देते हुए उनके द्वारा सात दिवस में किए गए कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति, नशामुक्ति, स्वच्छता,बेटी बचाओ बेटी बचाओ एवं लोक संस्कृति से संबंधित मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अतिथियों के कर-कमलों से छात्राओं को शिविर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। एन एस एस ध्वज उतार कर शिविर विसर्जन किया गया।

कार्यक्रम में सरपंच सुघरी बाई, बुद्ध देव सिंह, रामदयाल उसके,रामचन्दर सिंह मरावी, जनेंद्र दुबे, शीतल सिंह, ओमप्रकाश राजवाड़े, रामनिवास गुप्ता, महिबुद्दीन अंसारी, श्रीनिवास गुप्ता हेमंती कुजूर, सोमनाथ नागेसिया, प्रदीप कुमार पैंकरा, सत्यवती गुप्ता, बृजेन्द्र भारती, रीमा मिश्रा, रीतु देवांगन, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन छात्रा संध्या यादव एवं रीता राजवाड़े ने किया। कार्यक्रम अधिकारी ने शिविर के सफल संचालन में सहयोग हेतु बैजनाथपुर ‘ब’ के सरपंच, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकों, ग्राम वासियों, पालकों एवं विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button