सुरजपुर

बिरसा मुंडा कप-2024: तेलसरा टीम ने जीता सीजन-01 का खिताब

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:- बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर अंबेडकर क्रांति सेना द्वारा आयोजित “बिरसा मुंडा कप-2024” का समापन आज सूरजपुर के तिलसिवा ग्राउंड में हुआ। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 24 नवंबर को किया गया था, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का आयोजन समाज के युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ने और बिरसा मुंडा की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से किया गया था। फाइनल मुकाबला PCC पटना कोरिया और तेलसरा सूरजपुर के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में तेलसरा सूरजपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर में 100 रन बनाकर जीत हासिल की। आशीष मिश्रा ने 38 रन (20 गेंदों) की तेज पारी खेलते हुए “मैन ऑफ द मैच” का खिताब अपने नाम किया। PCC पटना कोरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 99 रन बनाए। टीम की ओर से शानदार शॉट्स देखने को मिले, लेकिन स्कोर को बड़े लक्ष्य तक नहीं ले जाया जा सका।

तेलसरा सूरजपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संयम और आक्रामकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने 12 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और सीजन-01 का खिताब अपने नाम कर लिया।

इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि: दुरेश साय पैकरा, सहायक संचालक कृषि अधिकारी अति विशिष्ट अतिथि: डॉ. रन साय सिंह, पूर्व CMO विशिष्ट अतिथि: रामकुमार बंछोर, सर्व आदिवासी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष बृज मोहन गोंड, सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष सूरजपुर विजय मरपच्ची, गोंड समाज जिला अध्यक्ष सूरजपुर जुनास एक्का, उरांव समाज जिला अध्यक्ष सूरजपुर शिवचरण बघेल, चेरवा समाज जिलाध्यक्ष सूरजपुर।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में अंबेडकर क्रांति सेना के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन समिति में प्रमुख रूप से रघु प्रताप सिंह, एलेक्स शांडिल्य, अशोक पैकरा, हीरा सिंह, कुलदीप पैकरा, और योगेश सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। युवा नेतृत्व और समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया, जिनमें सत्यनारायण सिंह, सत्यप्रकाश पैकरा, क्षितिज उईके, और रवि आदेश सूर्यवंशी का विशेष नाम लिया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देने के लिए किया गया, बल्कि बिरसा मुंडा के बलिदान और उनके आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था। आयोजकों ने कहा कि यह आयोजन हर साल किया जाएगा, ताकि समाज के सभी वर्गों को खेल और समाज सुधार से जोड़ा जा सके।

अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने घोषणा की कि बिरसा मुंडा कप के अगले सीजन में और भी बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिक टीमों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।
“बिरसा मुंडा कप-2024” ने न केवल खिलाड़ियों में जोश भरा बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर आदिवासी समाज के महानायक बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की। खेल और संस्कृति का यह संगम सूरजपुर जिले के लिए एक नई शुरुआत साबित हुआ।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button