भारत

घासी-घसिया समाज की नवनिर्मित भवन उद्घाटन में पहुचे जपं उपाध्यक्ष ने समाज को दी बधाई

भारत सम्मान/कुसमी – 3 जून को घासी घसिया समाज के नवनिर्मित भवन उद्घाटन कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने पहुंचकर समाज के सभी पदाधिकारी एवं समाज के लोगों से की मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

साथ ही समाज को सशक्त बनाने व समाज की एकता बन कर घासी समाज को एक महत्वपूर्ण अंग बन के समाज के लोगों को सामाजिक सुधार हेतु जागरूकता प्रदान करने और सामाजिक सहयोग से आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी।

इस दौरान घासी समाज के लोगो मे खुशियां देखने को मिली। साथ ही समाज के लोगो मे एकता और सांस्कृति की प्रतीत झलकती दिखी।

भवन के उद्घाटन समारोह में समाज के प्रदेश संरक्षक पवनसाय राम,अनुसूचित जा.आयोग के सदस्य संतोष सारथी,जिलाध्यक्ष बलरामपुर केशवर नायक,संभाग प्रवक्ता ओमप्रकाश सोनवानी,ब्लाक अध्यक्ष जगमोहन सोनवानी एवं अन्य पदाधिकारी व क्षेत्र के घासी घसिया समाज काफी संख्या में उपस्थित थे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button