अपराध

मोबाइल चोरी की घटना में युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस चंद घंटों के भीतर किया गिरफ्तार

भारत सम्मान, बलरामपुर, कुसमी – आपको बता दें कि दिनांक 01/06/2023 को प्रार्थी त्योफिल केरकेट्टा पिता स्वर्गीय मॉरिस केरकेट्टा उम्र 40 वर्ष नवडीहा थाना कुसमी जिला बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के द्वारा थाना कुसमी में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसके भतीजा अनुरंजन केरकेट्टा शादी समारोह में शामिल होने रिश्तेदारी में गोविंदपुर के सुरेंद्र के घर गया हुआ था सुबह गांव के कोटवार के जरिए सूचना मिली कि विगत रात को मनोरंजन के साथ गोविंदपुर के लड़कों ने मारपीट किया है।

जिसकी मृत्यु हो गई है पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया जिस पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ.लाल उम्मेद सिंह के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान में लेकर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी को अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु घटना रवाना किया गया।

विवेचना के दौरान गवाहों से पूछताछ करने पर चला कि घटनास्थल पर रात्रि करीब 1बजे डीजे बज रहा था वही पर दो मोबाइल रखे हुए थे एक मोबाइल नरेंद्र लकड़ा का था जो गोविंदपुर का रहने वाला है उसके मोबाइल को मृतक अनुरंजन उठा लिया तब वहां उपस्थित विरेश बड़ा, प्रकाश चंद, विनोद बड़ा,अमृत राम,रूपदेव रम और नरेंद्र बड़ा ने उक्त मोबाईल के बारे में पता किया तो मोबाइल मनोरंजन केरकेट्टा के जेब से निकला। चुकी शादी स्थल पर सभी नशे में थे। इसलिए उपरोक्त सभी मृतक से मारपीट करते हुए रोड की ओर ले गए और मोबाइल चोरी करते हो तो कह कर लात,घुसा कनपटी,चेहरा,छाती पर मारते हुए खेत की ओर ले गए। और खेत में वीरेश बड़ा ने गला दबा दिया और बाकी लोगों ने चेहरे पर मारपीट किया।

जिस से मृतक अचेत होकर वहीं गिर पड़ा और सभी वहां से भाग गए अचेत अवस्था में रात भर पड़े रहने के कारण एवं अंदरूनी चोट लगने के कारण मनोरंजन केरकेट्टा की मृत्यु हो गई। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से अपराध पंजीबद्ध होने के 12 घंटे के अंदर ही सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में वीरेश बड़ा पिता स्वर्गीय लखन बड़ा उम्र 25 साल, रुपदेव राम पिता बुधराम उम्र 23 साल,प्रकाश चंद पिता जीत साय उम्र 18 साल,विनोद बड़ा पिता लखन बड़ा उम्र 28 साल,अमृत राम पिता बुधराम उम्र 36 साल,नरेंद्र राम पिता रमेश राम उम्र 32 साल निवासी ग्राम गोविंदपुर थाना कुसमी जिला बलरामपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना कुसमी के निरीक्षक सुनील कुमार केरकेट्टा, उपनिरीक्षक कोमल तिग्गा, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश तिर्की, दीपक बड़ा, राजेंद्र टेकाम, भगत राम गोरे, संजय साहू, कामेश्वर पैकरा, फुल साय पावले, रामप्रसाद भगत, संजय कुजुर के अथक प्रयास एवं थाना स्टाफ की मेहनत के कारण सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button