रायपुर, भारत सम्मान – वैदेही अपराजिता द्वारा डॉक्टर्स डे पर 11 महिला चिकित्सक को अवार्ड दिया जाना तय हुआ है मुख्य अतिथि होंगे डॉ अजय सहाई, कार्यक्रम प्रमुख डॉ अनामिका सिंग, डॉ लिपि चक्रवर्ती, डॉ गुरप्रित कौर, सम्मान सूची में होंगी भाटापारा की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ सरला निहलानी, बिलासपुर से दंत चिकित्सक डॉ चांदनी गुप्ता, डाइटिशियन डॉ सारिका श्रीवास्तव, वरिष्ठ महिला चिकित्सक सुष्मा देबुका, डॉ तस्नीम अंजुम, डॉ पारूल जैन, डॉ संगीता खरे, डॉ रश्मि दुबे, डॉ प्रिया जोशी, मंजु कुर्रे, कार्यक्रम का संचालन शहर की जानी मानी एंकर एवं सिंगर मनीषा नटाल करेंगी, मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद की नेत्री राशी त्रिभुवन महिलांग भी उपस्थित होंगी, शहर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।
अनुप्रभा समिति से अमरिता श्रीवास्तव, साधना महिला मंडल से साधना शर्मा उपस्थित होंगी। अवलंबन फाउंडेशन से नितेंद्र सिन्हा अतिथि एवम खुशी डांस अकादमी से दिशा सोनी द्वारा डांस प्रस्तुत किया जायेगा चांपा से डॉ धनेश्वरी जाग्रति डेंटल एवं कास्मेटिक सर्जन को विशेष अवार्ड दिया जायेगा दर्शन सिंग एवं वनिता सोनकर प्रमुख अतिथि होंगे,मुख्य अतिथियों में मोर हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ सुमीत सिंग, लोटस फिजियोथिरैपी क्लीनिक की डायरेक्टर डॉ नेहा अग्रवाल भी शामिल होंगे।