आप हारेंगे तभी युवा कांग्रेस को मौका मिलेगा – विश्वनाथ
पारस चाचा इस बार सिर्फ और सिर्फ चुनाव आपको लड़ना होगा वो भी अपने दम पर क्योंकि…
सूरजपुर, भारत सम्मान – पूरी कायनात इस बार आप को हराने में लगी है, इस तस्वीर में दिख रहे किसी भी व्यक्ति पर भरोसा नहीं किया जा सकता! कोंन कहा पर दगा दे जाए सबके चेहरे से नकाब उतर गया है।
पूरा राज दरबार आपके खिलाप,पूरे मीडिया हाउस आपके खिलाप,आपके नेता आप के खिलाप आपके भतीजे आपके खिलाप, आपके अपने रजवार बोटर अब आपके नही रहे जो सगा सम्बंधीआपके हैं वही लक्ष्मी राजवाड़े जी के भी हैं!
ओड़गी, बिहारपुर, भैयाथान, सलका, बिश्रामपुर सब तो आपक़े खिलाप ही हैं इन जगहों पर आपके ही समकक्ष नेता हैं जो फन फैलाये मौके के तलास में बैठे हैं नाम आपको याद ही होगा सबका!
कोंग्रेस कमेटी के बल बुते तो बिलकुल न रहें जो आपके कट्टर समर्थक थे वो अब इस दुनियां में ही नही रहे। जिला अध्यक्ष महोदया खुद अंदर ही अंदर अपनी जुगाड़ देख रहे हैं जिनका श्रेय आपके भतीजों पर जाता है।
कॉंग्रेस की शोशल मीडिया टीम बिलकुल निष्क्रिय हो चुकी है! आईटी सेल अध्यक्ष कोंग्रेसी बनती है जबकि पतिदेव बीजेपी का राग बिलाप करते नही थकते ? आपको क्या लगता ये आपकी काम काज को शोशल मीडिया में जगह देंगे?
शोशल मीडिया पर आपके निस्वार्थ कार्यकर्ताओं को लिखने पढ़ने से आपके भतीजों ने मना कर रखा है! पूछ लीजिए या फिर उनके शोशल मीडिया की टाइमलाइन झांक आइये है!
युवा कोंग्रेस खुद आपका इस बार प्रचार प्रसार नही करेगी! आप हारेंगे तभी युवा कांग्रेस को मौका मिलेगा !
ईस बार चुनाव में सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता मैदान में नही उतरेंगे बल्की विधायक हराने और अपनी दावेदारी दिखाने के लिए उतरेंगे!
और जब तक आप विधायक हैं और रहँगे तब तो सायद कितनों नेताओं की राजनीतिक जीवन ही समाप्त हो चुकी होगी! अब आपके ही नेता इस बात को समझ चुके हैं!
आप खुद इतने अनुभवी हैं देखिए सोचिए न फिर कौन है आपके साथ? विचार अवश्य कीजियेगा मैं कम लिखा हूँ आप ज्यादा पढ़ लीजियेगा।
यह लेख विश्वनाथ प्रताप सिंह के फेसबुक वाल से हूं-बहू ली गई है।
आपका प्रिय निस्वार्थ शुभचिंतक:
विश्वनाथ प्रताप सिंह, ओड़गी, जिला, सूरजपुर छत्तीसगढ़।