सुरजपुर

नेता ने जला दिया रावण तो भाजपा मंडल महामंत्री का क्यों हो रहा है बेइज्जती?

भाजपा में गुटबाजी खुलकर आ रही है सामने।

मंत्री जी मुझे फोन कर सुना रहे जहा मेरा हो रहा है बेज्जती मंडल महामंत्री।

सरकार और संगठन की किरकिरी कराने वाले नेता मंत्री जी के हैं खास-सूत्र

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:- दूसरे भाजपा नेता ने गांव में आकर किया रावण दहन तो बिफर पड़े मंडल महामंत्री कहा हमारी बेज्जती हो रहा है जहा दूसरे गांव के नेता को बुला कर रावण दहन करवा दिया गया और हमें नहीं बुलाया गया जिसके लिए मंत्री जी भी सुबह सुबह मुझे फोन कर सुना रहे हैं कि ऐसा कैसे हो गया जिससे हमारी हो रही है बेज्जती ऐसा एक वायरल वीडियो में बोलते सुना जा सकता है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बुंदिया में दशहरे के उपलक्ष्य में रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया था।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बुंदिया में दशहरे के उपलक्ष्य में रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया था, कार्यक्रम में रावण दहन हेतु भाजपा नेता मोहित राम राजवाडे को ग्रामीणों द्वारा बुलाया गया था इस बात से मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता नाराज हो गए उनका कहना है दूसरे गांव के नेता को बुलाकर नारियल अगरबत्ती और रावण दहन करवा रहे हो, मंत्री के तरफ से मेरे को दबाव आ रहा है,मुझे भी जवाब देना पड़ रहा है।

दो जगह से जन भागीदारी अध्यक्ष है महामंत्री।

ये वही रमेश गुप्ता मंडल महामंत्री है जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुंदिया में जन भागीदारी समिति का अध्यक्ष है एवं डुमरिया कॉलेज का भी जन भागीदारी अध्यक्ष बनाया गया है जिसके चलते काफी विवाद उत्पन्न हुआ, रमेश गुप्ता अपने आप को मंत्री का खासम खास कहलाते हैं, मंत्री जी के स्वेच्छा मद से भी ₹40000 अनुदान राशि लिए हैं जिसे लेकर क्षेत्र में खुब किरकिरी मंत्री का हो रहा है।

स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ मंत्री सरल स्वभाव की है जो एक एक कार्यकर्ताओं को लेकर चलने वाली महीला है, उनके अच्छे कार्यो के लिए प्रदेश भर में नाम हो रहा है। लेकिन उनके कुछ स्वयंभु नेताओं के कारण उनके छवी को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं। ईस वायरल वीडियो का भारत सम्मान न्यूज पुष्टि नहीं करती हैं। पर वायरल वीडियो से प्रदेश के मंत्री का छवि जरुर खराब हो रहा है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button