छत्तीसगढ़विधि व न्याय

लैलूंगा 17.01.2025 मां की रसोई का पांचवा चरण दिया गया गरीबों को भोजन निःशुल्क

रायपुर। भारत सम्मान :

लैलूंगा 17.01.2025 मां की रसोई का पांचवा चरण दिया गया गरीबों को भोजन निःशुल्क

लैलूंगा मां की रसोई का पांचवा चरण दिया गया गरीबों को भोजन निःशुल्क

लैलूंगा|प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष और उनके सदस्य द्वारा आज सफलतापूर्वक मां के रसीद द्वारा भजन 90 से 100 व्यक्तियों को दिया गया इसमें से कई गरीब जो भोजन करना चाहते थे उन्हें भोजन दिया गया
यहां मां की रसोई का पांचवा चरण था
प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य द्वारा भोजन का वितरण दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक दिया गया जिसमें बच्चे बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष वर्ग भी शामिल थे और कई उच्च वर्ग के व्यक्ति भी इस भोजन का आनंद लेते हुए दिखाई दिए उनका कहना था की भोजन अच्छा बना है और हमें बेहद पसंद आया
कई ऐसे लोग थे जिन्हें चावल खाना बेहद पसंद होता है और उन्हें समोसा बड़ा और अन्य चाय खाने से पसंद नहीं है पर भी मजबूरी में यह सब कहते हैं वह भी मां की रसोई में आकर खाना खाकर चले गए

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button