रायपुर संभागसोशल मीडिया

वार्ड नंबर 4 खरोरा में मितानिन श्रीमती हेमलता सूर्यवंशी ने किया ध्वजारोहण….

रायपुर /भारत सम्मान/भानुप्रताप भट्ट :– छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 40 किलोमीटर दूर नगर पंचायत खरोरा के वार्ड क्रमांक 4 वीर नारायण सिंह वार्ड में 26 जनवरी के पावन उपलक्ष में शासन के निर्देशानुसार आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ आचार संहिता के नियमों के तहत वर्ल्ड की गणमान्य नागरिक एवं मितानिन श्रीमती हेमलता सूर्यवंशी के मुख्य अतिथि में 26 जनवरी का पर्व मनाया गया, जिसमें नवीन प्राथमिक शाला करियादामा दामा के बच्चे,शिक्षक, वार्ड क्रमांक 4 के समस्त नागरिक के साथ-साथ वार्ड क्रमांक 4 की निवर्तमान पार्षद कांति सेन, रामलाल सूर्यवंशी संतु यादव हेमंत देवांगन संजय भट्ट झुमुक सोनवान द्वारिका भट्ट रामेश्वर भट्ट रामेश्वर ध्रुव भूपेंद्र सेन पीतांबर धीवर एवं नगर पंचायत कार्यालय से गोपी साहू किशोर नशीने के साथ-साथ बहुत पूरे वर्ल्ड के घर में नागरिक भी 26 जनवरी के पावन उपलक्ष में अपनी सहभागिता दिये.

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button