भारत

294 पव्वा देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,दूसरा फरार

भारत सम्मान /रायपुर/भानुप्रताप भट्ट:- रायपुर जिला खरोरा थाना पुलिस को अवैध शराब का परिवहन और बिक्री के लिये बड़ी मात्रा मे शराब के सांथ खरोरा से पलारी रोड पर ग्राम भैसा के पास भंडारपुरी गांव से एक आरोपी को पकड़ा गया। अपराधी के पास से अवैध शराब परिवहन करते 294 पौवा शराब के साथ एक आरोपी पकड़ाया,वही अन्य फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।

खरोरा थाना के मुखबिर की सुचना पर खरोरा पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाई को अंजाम देते भंडारपुरी के पास स्कूटी से खरोरा निवासी संजीव यादव को 294 पौवा देशी मशाला शराब के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी शराब को बलौदाबाजार जिले से लाने की बात कबुल करते हुये अवैध शराब परिवहन के काम मे अपने साथ अन्य सांथियों के शामिल होने की बात पुलिस के सामने कबुली हैं पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

बलौदाबाजार जिले से लाकर बेचने की बात कबूली।

बलौदाबाजार जिला अवैध शराब के सांथ सांथ सरकारी शराब दुकानों मे ओवररेट, ग्राहकों से बदतमीजी, गुंडागर्दी के लिये भी विख्यात हैं, जिला के सभी शराब विक्रय केन्द्रो मे 10से 30 rs अधिक मे बिक्री और अवैध शराबीयों को संरक्षण कर्मचारियों एवम आबकारी विभाग दौरा दिया जाता हैं अगर उन्हें संरक्षण नहीं दिया जाता तो इतनी अधिक मात्रा मे कोचीये को शराब कहा से मिल जाती? बलौदाबाजार, भाटापारा, पलारी, हिरमी, लवन, रवान सभी जगह कर्मचारियों के दौरा मोटी कमाई के कारण अवैध शराब बिक्री का खुलेआम अधिकारीयों के शह मे कार्य हो रहा हैं।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button