शिक्षा

एक्सिस बैंक शाखा के द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता हुआ संपन्न

प्रथम विजेता बने समीर कश्यप व द्वतीय नताशा चटर्जी वहीं तृतीय स्थान शौर्य गुप्ता ने प्राप्त किया।

भारत सम्मान/जशपुर। जशपुरनगर के जायका होटल (हॉल) में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि गार्गी चटर्जी प्राचार्या (डी पी एस स्कूल जशपुर ) के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

जिसमें नगर के विभिन्न स्कूलों से आये स्कूली छात्र छात्राएं शामिल हुए थे उक्त आयोजित चित्रकला कार्यक्रम लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमे प्रथम विजेता बने समीर कश्यप व द्वतीय नताशा चटर्जी वहीं तृतीय स्थान प्राप्त शौर्य गुप्ता ने प्राप्त किया।

आयोजन में मुख्य रूप से शामिल पार्थो सिन्हा (क्लस्टर हेड) अम्बिकापुर व संजीव कुमार शरद चन्द्र नंदा (क्लस्टर हेड) संयोजक शाखा प्रबंधक दीपक दास,ब्रांच ऑपरेशन हेड शांतनु चटर्जी व ब्रांच के अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button