रायगढ़ : 6 किलो घी, 12000 नगद व पुलिस अधीक्षक हेतु तीन बंपर शराब की मांग?… जाने क्या है पूरा मामला…
रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से मामले में लिखित शिकायत की गई है, जिसमे बताया गया है कि थाना लैलूंगा में प्रधान आरक्षक पुलिसकर्मी के द्वारा रिपोर्ट करता को पदीय, वर्दी का धौंस दिखाकर आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान करने किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता छोटू राम बंजारा निवासी ग्राम केशला थाना लैलूंगा द्वारा पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया है कि जमीन विवाद के कारण पुलिस थाना लेलूंगा मैं रिपोर्ट किया जिसे जांच पड़ताल थाना लेलूंगा की ओर से प्रधान आरक्षण संजय यादव द्वारा किया जा रहा है, संजय यादव द्वारा छोटू से 6 किलो घी, ₹12000 नगद एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ हेतु तीन बंपर शराब का मांग किया गया, उक्त पुलिस के अवैध मांग की पूर्ति छोटू द्वारा नहीं कर पाने की दशा में पुलिस थाना लैलूंगा बुलाकर शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।और कॉल कर के धमकाया भी गया है जिसका ऑडियो रिकॉर्डिंग किया गया व ऑडियो रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखा गया है।
संजय यादव अपने आप को बिहारी बच्चा हूं बोलकर गाली गलौज के साथ तेरा घी निकाल दूंगा कहकर छोटू बंजारा को धमकी देते हुए गांव के कई आदमियों को मारपीट करने का धमकियां दिया है,साथ ही यह कहता फिरता है कि मुझे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा ज्यादा होगा तो ट्रांसफर होगा जो कि एसपी करेंगे बोलता है उक्त संबंध में पेन ड्राइव संकलन है प्रधान आरक्षण संजय यादव द्वारा रामेश्वर के मोबाइल नंबर 88782××××× से कॉल किया गया था जो की छोटू राम बंजारा का मोबाइल नंबर 83194××××× रिकॉर्डिंग किया गया। उक्त छोटू बंजारा के कथन अनुसार उच्च अधिकारियों द्वारा इसके संबंध में उचित से उचित कानूनी कार्यवाही कर उसकी सेवा समाप्ति करते हुए दंडित करने की आवेदन दिया है ।
उपरोक्त घटना व बातों की पूर्ण जानकारी ग्राम मुडापारा ग्राम पंचायत टटकेला तहसील लैलूंगा जिला रायगढ़ के रामेश्वर गुप्ता तथा कुलदीप का है! इसकी शिकायत की गुहार रायगढ़ SP से किया गया है, उनके द्वारा कार्यवाही करने की बात कही गई है, आखिर देखना यह है की अपने पुलिसकर्मी के ऊपर उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं ।