कलयुग के भगतसिंह के पहल उपरांत चौबीस घंटों के अंदर ही पुनः शहीद पार्क रौशनी से जगमगाया
भारत सम्मान/बलरामपुर। तीन महीने पूर्व बने नवीन शहीद पार्क में लगी अधिकांश लाइटें खराब हो गई थी। जो अमानत खान उर्फ़ कलयुग के भगतसिंह के संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन नगर पालिका परिषद के साथ साथ बलरामपुर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से शोषण मीडिया और मीडिया माध्यमों के द्वारा अवगत कराते हुए चौबीस घंटे का समय दिया गया था, और कलयुग के भगतसिंह के द्वारा घोषणा किया गया था कि रविवार साम तक अगर ये लाइटें नहीं सुधरी तो सोमवार सुबह उसी शहीद पार्क के सामने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।
लेकिन दिए हुए समय-सीमा रविवार साम तक ही सारी लाइटें सुधार दी गई। इस कारण अमानत खान उर्फ़ कलयुग के भगतसिंह को सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठना था उसे स्थगित कर दिया गया है।
साथ ही मीडिया के माध्यम से उन्होंने इस अति आवश्यक अनिवार्य महत्वपूर्ण कार्य के लिए जिला प्रशासन बलरामपुर रामानुजगंज नगर पालिका परिषद बलरामपुर और बलरामपुर जिले के मीडिया चैनलो के सभी माध्यमों को बलरामपुर जिले के सभी जिले वासियों के तरफ से आभार व्यक्त किया गया है।
अमानत खान उर्फ़ कलयुग के भगतसिंह ने ये भी कहा कि जब तक उनके जिस्म के अंदर सांसें चल रही हैं तब तक हर उन चीजों का विरोध करते रहेंगे जो मानव जाति के अहित में होगा।