खबर का असर – न्यूज छपी तो हरकत में आया विभाग ठीक हुआ सालों से खराब हैंडपंप
भारत सम्मान, सूरजपुर, फिरोज खान – भैयाथान ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलका अघिना के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के पास हैंडपंप विगत एक वर्षों से खराब पड़ा था, इसके वजह से किसानों को जल संकट से जूझना पड़ रहा था, भीषण गर्मी में खाद बीज लेने आए किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
हमारा मकसद कभी भी किसी का अपमान करना नहीं होता पर जनहित से जुड़ी खबरों के लिए कटु वाक्य लिखने पर बाध्य होते हैं, भारत सम्मान में लगी खबर का शीर्षक “कोई माई का लाल है जो मुझे बनवा दे, ताकी मै पुरे देश के भुख की ज्वाला शान्त करने वाले किसानों की प्यास मिटा सकूं” 1 जून के अंक में प्रमुखता से खबर छपने के बाद विभाग नींद से जागी एवं पीएचई विभाग द्वारा 2 जून को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के परिसर में सालों से खराब हैंडपंप को मरम्मत कराया गया।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों ने बताया की हम लोगों द्वारा समस्या निवारण शिविर से लेकर संबंधित विभाग एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया था, किन्तु समस्या का निदान नही हुआ। कल भारत सम्मान न्युज मे खबर प्रकाशित होते ही लोगों का फोन आना चालु हो गया, आज हैण्ड पम्प का मरम्मत हुआ इससे लोगों में खासकर किसानों मे खुशी है। समिति की ओर से भारत सम्मान न्युज संस्थान को फोन के माध्यम से आभार व्यक्त किया गया। भारत सम्मान की ओर से उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों का आभार।