लड़की का पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भारत सम्मान/कुसमी। आपको बता दें दिनांक 02.06.2023 को ग्राम भुलसीकला के आमादरहा जंगल में एक अज्ञात युवती की लाश मिली थी जिस पर घटना को जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर लाल उमेद सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक सुशील नायक ने घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए कुसमी पुलिस को आदेश दिया था।
जिस पर आरोपी की तलाश करने एवं अज्ञात युवती की पहचान कर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी,थाना प्रभारी कुसमी सुनील केरकेट्टा ने मौका ए वारदात पर जाकर लगातार चार दिन तक कैम्प करके कई संदीग्ध लोगो से पूछताछ पर अज्ञात युवती की पहचान ग्राम भुलसीकला के तैतरटोली की रहने वाली सरस्वती गोड़ पिता रामेश्वर गोड़ उम्र 20 साल पता चला।
युवती के परिचीत लोगो से पूछताछ करने पर एवं युवती एवं संदिग्ध लोगो के कॉल डीटेल को खंघालने पर संदिग्ध प्रदीप यादव के बारे में पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई। एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी और कुसमी पुलिस की टीम ने संदेही से बारिकी से पूछताछ किया तब उसने बताया कि दिनांक 02.06.2023 को सरस्वती गोड ने इसे अचानक फोन करके कहने लगी कि भूलसीकला शासकीय हाई स्कूल में पढाई करने के बाद तुम मुझे भूल गये हो मै तुमसे मिलना चाहती हूँ फिर मृतिका ने उसी दिन शाम 7.00 बजे प्रदीप यादव को फोन करके गांव के गढ़वा टोली के जंगल मे बुलाकर उससे बात चित करने लगी और कहने लगी की मै स्कूल के समय से ही तुम्हे पसंद करती हूँ।
तुम्हारे साथ शादी करना चाहती हूँ और अभी मै तुम्हारे साथ घर जाकर तुम्हारे घर में रहूगीं। जिस पर प्रदीप यादव ने उसे कहा की मै तुमसे प्यार मोहब्बत नही करता हूँ और न ही मै तुमसे शादी करुगां और न ही तुम्हे अपने घर ले कर जाउगा कहकर प्रदीप यादव वापस अपने घर जाने लगा। इसके घर के समीप घुकाटोंगरी जंगल के पास सरस्वती गोंड पीछे-पीछे जबरजस्ती आकर जिद करने लगी कि मै तुमको चाहती हूँ और अब मै तुम्हारे ही घर में रहूगी। तब प्रदीप यादव के द्वारा इंकार करने पर वह नही मानी जिसके बाद आग बबुला होकर प्रदीप यादव जंगल मे पड़े पत्थर को उठा कर सरस्वती गोड़ के सिर माथा,गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
जिससे सरस्वती लहु लुहान होकर नीचे गिर गयी। उसके बाद पत्थर से उसके चेहरे को कुचल कर उसकी हत्या कर भाग गया। और घटना को अंजाम देने के बाद से अपने घर पर ही रहने लगा। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी,थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा ने घटना क्रम का खुलाशा करते हुए प्रदीप यादव पिता रामबालक उम्र 20 साल घूझरिया अमरपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है। लगातार प्रयास करने के पश्चात घटना क्रम के चार दिवस के भीतर इस ब्लाईड मर्डर को डीटेक्ट करने मे कुसमी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
इस हत्या कांड का पर्दाफाश करने में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में टीआई सुनील केरकेट्टा, प्रकाश तिर्की,दीपक बडा,संजय साहू,चंद्ररसाय मूलघर पैकरा को सफलता प्राप्त हुई है। एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने बताया कि विगत पच्चीस दिनो के भीतर कुसमी मे पद्रह लाख की चोरी,ग्राम गोविंदपुर मे अनुरंजन केरकेट्टा के हत्याकांड एवं सरस्वती गोड़ के हत्या के मामले में कुसमी पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सफलता प्राप्त की है।