अपराध

युवा वर्ग अपनी नशों में नशे का करंट दौड़ा रहे हैं, जिले में फल-फूल यह कारोबार

भारत सम्मान, सूरजपुर, फिरोज खान – इन दिनो सूरजपुर जिले के युवा वर्ग अपनी नशों में नशे का करंट दौड़ा रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर के युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं, एविल इंजेक्शन का लत युवाओं का जिंदगी बर्बाद कर रहा है, आज के युवा वर्ग नशे की लत से बेबस और लाचार होने के साथ ही रास्ते से भटकते चले जा रहा हैं।

पहले नशीली दवाओं और नशीले मादक पदार्थों का चलन महानगर एवं शहरों में हुआ करता था किंतु आज गांव के गलियारों तक पहुंच चुका है, नशा करने वाले युवा तीनों तबके से संबंध रखते हैं धनी, मध्यवर्गीय और गरीब सभी तरह के युवा नशे का आदी हो गये हैं। युवाओं को पैसे की कमी होने के कारण चोरी, लुट अन्य अपराध के दलदल में फसते जा रहे हैं। वह अपने स्वास्थ्य के साथ तो खिलवाड़ करते ही करते हैं साथ ही अपना और अपने परिवार के भविष्य भी दांव पर लगा देते हैं।

कभी-कभी नशे की लत उनके दिमाग को इतना भ्रष्ट कर देती कि वह दिमागी बीमारी या डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। इंजेक्शन  की कीमत कम होने के बावजूद भी अधिक दामों मे बिक रहा है, और युवा उसे खरीद भी रहा है। इन दिनों नशे के इंजेक्शन के कारोबार में पुरा गिरोह काम कर रहा है। जिससे युवाओं को नशे का समान आसानी से मिल जा रहा है। इन्ही वजहों से युवाओं में नशे की आदत का चलन बढ़ता चला जा रहा है।

मेडिकल नशे के आदी अवस्था युवाओं की संख्या ज्यादा है, जिसमें 30 वर्ष से कम आयु के युवा शामिल हैं। देश का भविष्य माने जाने वाली युवा नशे के अंधकार में डूब रहा है, नशे की आदत वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो देश व समाज के लिए घातक बनते जा रह है। भारत के युवाओं की जनसंख्या दुसरे देशों से अधिक है। जिस कारण भारत को युवाओं का देश कहा जाता है लेकिन चिंताजनक सवाल ये है कि क्या आज का युवा हमारे देश का आने वाला कल है, क्योंकि हमारे देश का युवा नशे की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

यह फोटो भटगांव थाना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सलका अघिना पुराने हाई स्कूल के प्रांगण से लिया गया है। पुलिस विभाग के आला अफसरों द्वारा हमेशा नशे के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया जाता है, एवं नशे के कारोबार पर पूर्ण रूप से बंद होने का दावा किया जाता है, किन्तु यह फोटो यह साबित करने के लिए काफी है कि नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है ओर नशेड़ियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। नशे में लिप्त कारोबारियों का जाल जिले के हर कुनबे में देखने को मिल जायेगा।

नशे के कारोबार में लगे ब्यक्ति आतंकवादीयों से घातक ओर खतरनाक अपराधी हैं, जो सभ्य समाज को दिमक की भांति खोखला किए जा रहा है, नये पुलिस अधीक्षक के आने के बाद क्षेत्र के लोगों मे उम्मीद की किरण जगी है की आप नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के ऊपर शख्त कार्यवाही करके जिले को नशामुक्त जिला बनाकर समाज को बेहतर दिशा देंगे।

नवनियुक्त एसपी को ज्ञापन देकर पत्रकारों ने मांग की नशे के बिक्री में लिप्त कारोबारियों के खिलाफ हो कार्यवाही…

बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए पत्रकार विकाश दुबे व नीरज सिंह ने सूरजपुर जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेना से मुलाकात कर नशे के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने का मांग किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिया की आने वाले समय में इस अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा की पत्रकार आईना होता है, कुछ भी बात हो तो सीधे उनके तक यदि मामला आएगा तो निश्चित रूप से आप के द्वारा बताए गए समस्या को निपटाने में समय नही लगेगा। सख्ती के साथ जिले में कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस काम करेगी। पत्रकार विकाश और नीरज ने पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता भेंट कर जिले का कमान सम्हालने पर बधाई भी दी।

Bharat Samman

Bharat Samman

Bharat Samman is a news group where you can find latest and trending news of Chhattisgarh and India. We also provide Bharat Samman daily e-newspaper where you can view, read and download our newspaper. भारत सम्मान एक समाचार समूह है जहाँ आप छत्तीसगढ़ और भारत की नवीनतम और ट्रेंडिंग खबरें पा सकते हैं। हम भारत सम्मान दैनिक ई-समाचार पत्र भी उपलब्ध कराते हैं जहाँ आप हमारे समाचार पत्र को देख, पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं। Website - www.bharatsamman.com Facebook Page - https://www.facebook.com/bharatsammannews?mibextid=ZbWKwL You tube channel - https://youtube.com/@bharatsammannews?si=gk8TPPO-BMVe2pAx Contact Nomber - 09424262547 , 09303890212 Email - [email protected] भारत सम्मान, हो जाओ सावधान...

Related Articles

Back to top button