दीपावली पर्व पर दवनकरा में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन,पार्वतीपुर टीम रही प्रथम

भारत सम्मान/सूरजपुर/यूसुफ मोमिन– दीपावली के पावन अवसर पर ग्राम दवनकरा में सार्वजनिक माँ दुर्गा पूजा समिति दवनकरा के तत्वावधान में भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आई टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण के साथ-साथ समाज में सौहार्द और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹7100, द्वितीय पुरस्कार ₹3100 एवं तृतीय पुरस्कार ₹1100 रखा गया था। प्रतिभागियों की रंगोलियों का मूल्यांकन पाँच सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें दिनकर जी,बनारसी गुप्ता,नवीन नाविक, श्रीमती सीमा बघेल एवं संयुक्त रूप से रघुनाथ विश्वकर्मा, परमेश्वर नाविक और अंजनी कुमार शामिल थे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की कला, रचनात्मकता, रंग संयोजन एवं विषय प्रस्तुति के आधार पर अंक प्रदान किए।

अंकों के आधार पर पार्वतीपुर टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दवनकरा टीम को द्वितीय स्थान और गोंदा टीम को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। अंकों की गणना में श्याम पैकरा, कामेश्वर सिंह, धर्मपाल रजक एवं महेन्द्र देवांगन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में वन समिति विकास निगम छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही सूरज प्रसाद नाविक, रामधन राजवाड़े, भरत सिंह, दिनकर सिंह, भूपेन्द्र कुशवाहा, सरपंच प्रतिनिधि सुखलाल पैकरा, उपसरपंच मुकेश राजवाड़े, उमाशंकर राजवाड़े, जयकरण राजवाड़े सहित अन्य वरिष्ठजन, पंचायत प्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में आसपास के गांवों से आए श्रद्धालु एवं दर्शक उपस्थित रहे।

समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। दीपावली की रात को सजीव रंगोलियों की छटा से पूरा कार्यक्रम स्थल आलोकित हो उठा। ग्रामीणों ने इस आयोजन को अत्यंत सराहनीय बताते हुए हर वर्ष इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को जारी रखने की अपील की। अंत में सार्वजनिक माँ दुर्गा पूजा समिति दवनकरा ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।




