दिल्ली में जीआईबीएफ द्वारा द्विपक्षीय व्यापार सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया

भारत सम्मान/नई दिल्ली। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम (जीआईबीएफ) ने भव्य आयोजन किया। इसमें 20 देशों के राजदूत और डिप्लोमेट्स मौजूद रहे। जिसमें अल्जीरिया-डॉ.अली अचौई,मंगोलिया-एच.इ गनबोल्ड दंबजाव,युगांडा-एच.इ प्रो.जॉइस काकुरामत्सी किकाफुंडा,पेरू-एच.इ जेवियर पॉलिनिच,रूस-एलेक्जेंडर रयबास,त्रिनिदाद एंड टोबैगो-एच.इ डॉ.रोजर गोपाल,आर्मेनिया-एच.इ वहागन अफ्यान,फिजी-एच.इ जगन्नाथ सामी,मलेशिया-एच.इ दातो मुज़फ़्फ़र शाह मुस्तफा,उज़्बेकिस्तान-खुर्शीद सामीव,तजाकिस्तान-हबीब मिर्ज़ोज़ोदा,इथोपिया-सेर्ट्से ज़ेमालक,
अंगोला-एबेल मावुंगो,केन्या-जारेड बिरोंगा मायीका,इंडोनेशिया-महात्मा देवी,उरुग्वे-एडवोकेट प्रफुल्ल चंदन झा,अर्जेंटीना-एना कोलंबो। द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए 20 देशों के राजदूतों ने जीआईबीएफ के सदस्यों के साथ चर्चा की और बिजनेसमैन को बेहतर सुझाव दिए। जीआईबीएफ का यह प्रयास हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना साकार करने में मददगार साबित होगा।

भारत में एमएसएमई सेक्टर की बहुत बड़ी भागीदारी है। ऐसे बिजनेसमैन को प्रोत्साहित करने के लिए जीआईबीएफ ने नेशनल बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया जिसमें देश के कई प्रदेशों से विभिन्न सेक्टर के बड़े और छोटे बिजनेसमैन को राजदूतों द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें लोक गायिका डॉ.नीतू कुमारी नूतन,एडवोकेट राजेश्वरी,अभय रुस्तम सपोरी,दीपक कपूर,अश्मीरा स्वर,एलिन मोटरन,राजेश अग्रवाल, अभिमन्यु बक्शी,ब्रोसिन मशीन, सुमित कालराव,अविनाश वेफाल्कर, स्वाम इन्फोटेक,तारासफे इंटरनेशनल,डेलकार्ट इंडस्ट्रीज,सुनील खोना,हितेश उपाध्दे,रेशमा वानरस,बख्शी बिम्वाल एंड सन्स,रिषभ बुधनी,बर्षा छाबरिया,सुब्रत बेहरा,अश्विन राउत को अवार्ड मिला। एमएसएमई सेक्टर में युवाओं को रोजगार के नए अवसर पैदा करने में जीआईबीएफ का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। सभी राजदूतों और डिप्लोमेट्स ने इस प्रयास की सराहना की और जीआईएफ को पूर्ण सहयोग देने का वादा किया। जीआईबीएफ के प्रेसिडेंट डॉ.जितेंद्र जोशी ने सभी राजदूतों और डिप्लोमेट्स का आभार व्यक्त किया और पिछले 10 सालों में एमएसएमई तथा एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयास पर विस्तार से चर्चा की। जीआईबीएफ ने एमएसएमई बिजनेसमैन का मार्गदर्शन करने के लिए कई योजनाओं पर सम्मेलन में चर्चा की। जीआईबीएफ की जनरल सेक्रेटरी दीपाली गडकरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। देश के कोने-कोने से आए जीआईबीएफ के डायरेक्टर्स इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल हुए।
