मीडिया सम्मान परिवार ने जारी किया आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर, जाने

छत्तीसगढ़, रायपुर – मीडिया सम्मान परिवार ने अपने सदस्यों और आमजन की सुविधा के लिए आज अपना आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 01169312922 जारी किया है।

यह हेल्पलाइन नंबर संगठन से जुड़ी किसी भी जानकारी, समस्या समाधान या सहायता के लिए सीधे संपर्क का माध्यम बनेगा। मीडिया सम्मान परिवार ने यह कदम अपनी सेवाओं को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया है।
संगठन के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हम अपने सदस्यों और जनता को तुरंत और उचित सहायता प्रदान कर सकें। यह हेल्पलाइन नंबर हमारे और लोगों के बीच संवाद को सरल और सुगम बनाएगा।”
मीडिया सम्मान परिवार ने सभी से अपील की है कि वे इस नंबर का उपयोग केवल संबंधित मामलों में ही करें ताकि सभी को त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।
हेल्पलाइन नंबर: 01169312922 मीडिया सम्मान परिवार आपकी सेवा में तत्पर है।
यह जानकारी अपने वेबसाईट पर अपलोड कर सार्वजनिक किया गया है mediasammanparivar.in पर नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.mediasammanparivar.in/2025/01/0005.html?m=1
