बड़ी संख्या में सरकारी शराब दुकान से लेकर गावों में अवैध बिक्री करने के लिये शराब ले जाते प्यादा पकड़ाया
भारत सम्मान ने पहले भी कहा है आखिर इतनी मात्रा में एक सांथ शराब देना किसकी मनमर्जी ?
भारत सम्मान/रायपुर/भानुप्रताप भट्ट। रायपुर जिला के नगर पंचायत खरोरा जो न सिर्फ जिला बल्कि राज्य स्तर पर भी शराब की वैध बिक्री की रिकॉर्ड बनाते हुये हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. अब अवैध बिक्री के मामलों में भी हमेशा सुर्खियों में रहता है। अभी खरोरा के नये नये नियुक्त थाना प्रभारी के. के कुशवाहा के आने से इस कारोबार (अवैधविक्रय )तोडा सा गतिशीलता में कमी आई है फिर भी इस कारोबार के छोटे से प्यादा से लेकर बड़ी अवैध कारोबारी किसी न किसी तरह शराब को जनता तक सुगमता तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। खरोरा पुलिस ने एक आरोपी -अक्षय पिता गैंदलाल बंजारे जिसकी उम्र 25 साल है, जो तिल्दा ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम केसला थाना खरोरा जिला रायपुर का निवासी है उसको खरोरा सरकारी मदिरा दुकान से कुछ दुरी पर छडिया रोड चीरघर के पास बड़ी मात्रा में 198 पौवा देशी मदिरा मसाला मात्रा 35 लीटर 640 मि.ली. जिसकी किमत 41780 रूपये और मोटर साइकिल स्कूटी क्रमांक CG 04 PA 2546 कीमती 20000 रूपये जब्त कर आरोपी पर धारा – 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
आखिर एक व्यक्ति को कितनी पौवा देना है शराब।
शासन ने प्रति व्यक्ति शराब की मात्रा अधिकतम 16 पौवा निर्धारित किया है लेकिन कर्मचारी निर्धारित कीमत से ज्यादा लेकर सैकड़ो नग शराब एक बार में ही दे दिया जाता है वो भी एक दिन में कई बार.
शासन के टोल फ्री नंबर 14405 पर ओवररेट की शिकायत।
रोज खरोरा शराब दुकान की शिकायत टोल फ्री नंबर पे जाता है परन्तु होता कुछ नहीं है. शराब दुकान में लिखें हुये टोल फ्री नंबर को मिटाने का भी प्रयास किया गया है।
आबकारी विभाग की कार्यशैली भी प्रश्न के घेरे में।
जिला आबकारी विभाग पुरे जिले में नहीं के बराबर है ऐसा प्रतीत होता है. इनकी कार्यशैली पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है, जहाँ ओवररेट, अवैध बिक्री, गली -गली शराब पहुंच सेवा निर्धारित मात्रा से अधिक शराब देना, कोचीयों की भरमार, सरकारी दुकान पे पहले लगी कैमरो का अब न चलना इन सभी पर कोई भी कारवाही एवम सुधार न होना कुछ अलग ही इशारा करते हुये प्रतीत हो रहा है।