छत्तीसगढ़

फर्जी रकबा बढ़ाने के मामले में फंसे अपेक्स बैंक मैनेजर सी०एल० पात्रे…

◆ तात्कालिक मंडी प्रबंधक प्रह्लाद बेहरा के सुपुत्र सुभाष बेहरा की भूमिका भी सवालो के घेरे में…

रायगढ़। केसीसी लोन निकालने के लिए समिति का ही लिमिट बढ़ाने के मामले में अब लैलूंगा अपेक्स बैंक ब्रांच मैनेजर भी फंस गए हैं। सहकारिता विभाग ने उनके विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं। ऐसा कुछ और समितियों में होने की आशंका जताई गई थी लेकिन अपेक्स बैंक ने जांच ही नहीं की। यह मामला बेहद गंभीर है।

लैलूंगा ब्लॉॅक की समितियों में सबसे ज्यादा गड़बड़ी होने के बावजूद अपेक्स बैंक ने इस पर नियंत्रण नहीं किया। इसी का नतीजा है कि बैंक की सहायता से ही लैलूंगा समिति में लोन गबन कर लिया गया। केसीसी लोन निकालने के लिए किसानों का रकबा फर्जी तरीके से बढ़ा दिया गया। सॉफ्टवेयर में रकबा बढ़ा देने से समिति का कुल रकबा बढ़ गया। इसके बाद अपेक्स बैंक के लैलूंगा ब्रांच में ही समिति की क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी गई।

इस मामले में लैलूंगा के तत्कालीन प्रबंधक प्रहलाद बेहरा के सुपुत्र सुभाष बेहरा की भूमिका भी सामने आई थी जिसमे बिना रकबा सत्यापन के ब्रांच मैनेजर ने कई समितियों की क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी।

लैलूंगा में रैंडमली जांच की गई तो 12 किसानों का रकबा गलत तरीके से बढ़ा दिया गया था। इसके आधार पर नकद लोन भी ले लिया गया। गड़बड़ी सामने आई तो सहकारिता विभाग ने ब्रांच मैनेजर सीएल पात्रे के विरुद्ध जांच के आदेश दिए। जानकारी मिली है कि अपेक्स बैंक प्रबंधन इसकी जांच कर रहा है, जो तीन महीने से चल रही है।

Bharat Samman

Bharat Samman

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है। Disclaimer - समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/फोटो/विडियो आदि) शामिल होगी स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता/खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्यायक्षेत्र अम्बिकापुर होगा।

Related Articles

Back to top button