प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य आयोजन प्रभात फेरी के साथ भंडारा
भारत सम्मान/सूरजपुर/यूसुफ मोमिन-देशभर में आज 22 जनवरी को अयोध्या में होनी वाली रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. वहीं भैसामुण्डा केवरा मे भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास तैयारियां की गईं हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले आज सुबह राम भक्तों ने केवरा भैसामुण्डा में प्रभात फेरी निकली प्रभात फेरी केवरा के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए बस स्टेण्ड स्थित शिव मंदिर तक आयी इस दौरान राम भक्तों ने हाथों में ध्वज लेकर राम धुन के साथ उत्साह से भाग लिया।
साथ ही जय श्री राम के जयकारे भी लगाएं. वही आपको बता दे की जगह-जगह पर मंदिरों में आज कई कार्यक्रम के भी आयोजन किए जा रहे हैं साथ ही भंडारे का पूरा इंतजाम किया गया है और लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में दीप जलाकर दिवाली मनाने का आग्रह किया जा वहीं दिन भर शिव मंदिर भैसामुण्डा में कीर्तन भजन के साथ साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संजीव पांडे, रामधन राजवाड़े,हरकेश जायसवाल, राजेश्वर गुप्ता,शशिकांत गुप्ता, सुभाष केशरी,इब्राहिम खान,सूरज नाविक,रामआशीष राय,पी के पांडे, भोला राय ,अशोक राय पिन्टू, चन्दन कसेरा,आशीष केशरी , कैलाश कसेरा के साथ साथ भारी संख्या में रामभक्त ग्रामीण उपस्थित रहे।