भारत

भारत सम्मान  न्यूज़ अनूपपुर

स्वस्थ सहायता समूह की मनमानी गैस सिलेंडर के बजाय चूल्हे से बनाए जा रहे मध्यान भोजन

कोतमा- बदरा प्राथमिक स्कूल में अंबे स्व सहायता समूह की लापरवाही सामने आई है यहां पर शासन के दिशा निर्देश को दरकिनार करते हुए गैस सिलेंडर के बजाय चूल्हे से खाना बनाए जा रहे हैं , जिससे खाना बनाने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना होता है। बताया जाता है कि शासन स्तर से गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने स्व सहायता समूह को प्रत्येक माह उसकी राशि भी उपलब्ध कराई जाती है । इसके बावजूद राशि बचाने के चक्कर में समूह संचालक के द्वारा चूल्हे से खाना बनाना उचित समझा जाता है ।हालांकि इसका नुकसान भी काफी बड़े पैमाने पर होता है । बताया गया कि चूल्हे से खाना बनाने के दौरान रसोई सहित आसपास के क्षेत्र में धुएं का गुबार दिखाई देने लगता है भोजन पकाने वाले कर्मचारियों ने बताया कि समूह संचालक के द्वारा समय पर गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराया जाता जिससे मजबूरन उन्हें मध्यान भोजन चूल्हे से ही बनाना पड़ता है । हालांकि इसकी शिकायत भी समय-समय पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भी दर्ज कराई जाती है । इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर किसी प्रकार से कोई कार्रवाई करते दिखाई नहीं देते । बीआरसी के अधिकारी से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि मध्यान भोजन गैस सिलेंडर से ही बनाना है अगर चूल्हे से बनाया जा रहा है तो निश्चित ही गलत बात है। हालांकि बीआरसी में बैठे अधिकारियों को यह बात जरूर गलत लग रही की गैस सिलेंडर के बजाय चूल्हे से खाना बनाया जा रहा है सवाल यह उठता है कि अभी तक बीआरसी के जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके पर जाकर समूह संचालक के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की ? हालांकि व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों ने बात जरूर कही है अब देखना होगा कि कब तक यहां पर व्यवस्था सुधारी जाती है ।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button