भटगांव विधानसभा स्तरीय बैठक में भाजपा प्रत्याशी का जमकर हुआ विरोध
भारत सम्मान/सुरजपुर। विगत दिवस को नगर पंचायत भटगांव में भटगाँव विधानसभा स्तरीय बैठक झारखंड से आई चुनाव पर्यवेक्षक के नेतृत्व में आयोजित किया गया था बैठक में कार्यकर्ताओं ने खुलकर भाजपा से घोषित प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े का विरोध किया एवं पिछले दो विधानसभा चुनाव 2013,2018 में शासन सत्ता रहते हुये महिला प्रत्याशी के द्वारा हारने का हवाला देते हुए टिकट चेंज करके किसी पुरुष प्रत्याशी को टिकट देने का मांग उठाया और समन्वय के साथ उम्मीदवारों को विश्वास में लेकर टिकट घोषणा की बात भी रखी।
बैठक में सभी मंडलो के मंडल अध्यक्ष महामंत्री जिला उपाध्यक्ष मंत्री एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे, कार्यकर्ताओं ने एक-एक करके अपना विरोध दर्ज कराया तथा महिला प्रत्याशी को टिकट देने से होने वाले संभावनाओं को व्यक्त किया कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में घोषित प्रत्याशी का विरोध किया तथा प्रत्याशी बदलकर पुरुष वर्ग से किसी को टिकट देने की बात कही तथा विगत विधानसभा चुनाव 2018 में घोषित प्रत्याशी के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने जैसा मामला भी उठाया गया इन सभी बातों को चुनाव पर्यवेक्षक ने ध्यान पूर्वक सुना।
भाजपा से टिकट घोषणा होते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा पटाखे फोड़ने तथा मिठाई बांटने जैसे मामलों को भी पर्यवेक्षक महोदया को अवगत कराया गया,पार्टी विरोधीगतिविधियों में शामिल व भितरघात करने वाली कार्यकर्ता को टिकट देना कार्यकर्ता हजम नही कर पा रहे हैं, महिला प्रत्याशी से आपातकाल स्थिति में सीधे संपर्क स्थापित नही हो पाता है यह बात भी कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक महोदया को बताया,जिलाध्यक्ष के द्वारा जिला कोर कमेटी से बिना चर्चा किये एक नाम प्रस्तावित करने जैसा बात भी कार्यकर्ताओ ने कहा,जिला अध्यक्ष के द्वारा प्रत्याशी घोषणा के बाद क्षेत्र में बिना प्रत्याशी वाला व्यक्तिगत पोस्टर लगाया गया है जिसका भी खूब विरोध हुआ।