TS सिंह देव को कांग्रेस के भीतर से ही चुनौती? अजय बंसल और राजू बाबरा ने पेश की अम्बिकापुर से दावेदारी
भारत सम्मान, अम्बिकापुर – विधानसभा सीट जहां से छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव तीन बार विधायक हैं इस बार उनके पार्टी के भीतर से ही दो नेताओं ने टिकट की दावेदारी में अपना दम दिखाया है। विदित हो कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार टिकट आबंटन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक से जिला स्तर फिर प्रदेश तक एक निर्धारित प्रणाली के तहत टिकट आबंटन करना सुनिश्चित किया है अब तक होता आया था कि जहां पर बड़े प्रभाव के नेता हैं वहां अंत में सिंगल नाम ही पार्टी आलाकमान तक जाता था।
इन्हीं में से एक टीएस सिंहदेव का नाम भी आता है पैलेस खेमे के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का कहना है सामान्यतः टीएस सिंहदेव अपने नाम के साथ कुछ अपने समर्थकों के नाम पार्टी को भेजते थे बाद में अन्य समर्थकों से लिखवा लेते थे कि वो भी टीएस सिंहदेव के लिए टिकट की मांग करते हैं अतः पार्टी में एक छद्म इमेज बनाया जाता था कि क्षेत्र में पार्टी के भीतर उनका कोई विरोधी नहीं हैं परंतु अब जैसे ही कांग्रेस आलाकमान बड़े फेर बदल के मूड में है जहां राहुल गांधी तक को अध्यक्ष पद छोड़ने को विवश होना पड़ा ऐसे में टीएस सिंहदेव का टिकट कटना तो अत्यंत साधारण बात है।
दरसल टीएस सिंहदेव की टिकट कटने की अटकलों की बातें इसलिए हो रहीं है कि सूत्रों के मुताबिक उप-मुख्यमंत्री का पद लेने के बाद भी प्रमुख मीडिया संस्थानों में टीएस सिंहदेव उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने संबंधित बातों को अब भी लगतार हवा दे रहे हैं इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनपर आरोप लगाया जा रहा है कि सरगुजा संभाग में वे अपने समर्थकों को भाजपा जॉइन करा रहे हैं एवं अन्य विधानसभा सीटों में टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ाने की हवा देकर पार्टी में भितरघात कर रहे हैं।
अब ऐसे में पूर्व में विद्याचरण शुक्ल खेमें से आने वाले एवं शुरू से पैलेस विरोधी राजनीति में रहे अजय बंसल ने अम्बिकापुर विधानसभा से टिकट की दावेदारी की ताल ठोक दी है, भूपेश के करीबी माने जाने वाले अजय बंसल वर्तमान में अपेक्स बैंक के संचालक एवं प्रदेश कांग्रेस में सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं वे जिला सरगुज़ा अम्बिकापुर से आते हैं, अजय बंसल अविभाजित सरगुज़ा के भूतपूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं, वे छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के 13 वर्षों तक संचालक रह चुके हैं।
अजय बंसल का कहना है…
“पार्टी में लोकतंत्र है किसी को भी टिकट मांगने का अधिकार है यदि आदरणीय भूपेश बघेल एवं पार्टी का आदेश हुआ तो वे पार्टी के एक सच्चे सिपाही की तरह हर आदेश का पालन करेंगे, पार्टी में व्यक्ति नहीं संगठन बड़ा होता है जो कोई भी भितरघात करेगा चाहे वो खुद को कितना भी बड़ा नेता मानता हो पार्टी उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगी वर्तमान कांग्रेस नए तेवर एवं कलेवर के साथ पूरे देश में आ रही है”