छ ग राज्य आंदोलनकारी, मीसाबंदी ठाकुर राम गुलाम सिंह ने की CPM प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र रथ वर्मा से भेंट

रायपुर /भारत सम्मान -:-छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलन के प्रमुख सदस्य आपातकाल के मीसाबंदी और छत्तीसगढ़ में अनगिनत आंदोलन के नेतृत्वकर्ता क्रांति पुत्र ठाकुर राम गुलाम सिंह ने छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र रथ वर्मा से उनके निवास में भेंट की इस मौके पर गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र साहू समेत कई सेनानी उनके साथ थे।
ठाकुर राम गुलाम सिंह और गजेंद्र रथ के बीच छत्तीसगढ़ियावाद, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को लेकर लंबी बातचीत हुई।
ठाकुर राम गुलाम ने अपने समय के बहुत से घटनाक्रम साझा करते हुए बताया की, क्यों आम छत्तीसगढ़िया आज भी अपने हितों की रक्षा नहीं कर पा रहा है उन्होंने स्वर्गीय श्री पवन दीवान के शब्दों को दोहराते हुए कहा की छत्तीसगढ़ियों के पास सब कुछ है लेकिन एक कमी स्वाभिमान की जो सभी गुणों पर भारी पड़ रहा है छत्तीसगढ़ महतारी की गोद में अकूत खनिज संपदा भरा पड़ा है लेकिन फिर भी इस अमीर धरती के रहने वाले लोग गरीब है जिसका सबसे बड़ा कारण है स्वाभिमान की कमी। पत्रकार गजेंद्र रथ वर्मा ने इस मौके पर सवाल किया कि आखिर कैसे इस कमी को दूर किया जाए? उन्होंने पूछा लंबे समय से छत्तीसगढ़िया पुरखों द्वारा स्वाभिमान जागरण महायज्ञ किया जा रहा है फिर भी छत्तीसगढ़िया प्रसुप्त क्यों है?
इस सवाल पर दादा ठाकुर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़िया एक शीत युद्ध में जी रहा है उसे अपने भीतर के शीत युद्ध को खत्म कर स्वाभिमान का साहस अपने भीतर भरना होगा आम छत्तीसगढ़िया अपनी छोटी-छोटी तुष्टि के लिए बड़े लक्ष्यों से पीछे रह जाता है।
इस सवाल जवाब के दौरान दादा ठाकुर ने आम छत्तीसगढ़िया नौजवानों से अपील की, वह एक जूट होकर रहे, संघर्ष करें और लक्ष्य को पाएं!
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना में दो फाड़ के सवाल पर दादा ठाकुर ने एक बार फिर से कहा की CKS एक है, सामाजिक संगठन कभी दो हिस्सों में नही बंटा करते।
उन्होंने विश्वास जताया की छत्तीसगढ़ महतारी और मां खल्लारी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ की यह सबसे बड़ी गैर राजनीतिक संगठन एक दिन छत्तीसगढ़ियों की परिभाषा बदलेगी और पूरा प्रदेश स्वाभिमानी छत्तीसगढ़ियों का प्रदेश बनेगा आज भी यह क्रम द्रुतगति से जारी है और अब तो नौजवानों की बड़ी टीम छत्तीसगढ़िया समाज के हितों के लिए लगातार काम कर रही है।
इस बीच छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र रथ वर्मा ने छत्तीसगढ़ की मीडिया में मातृभाषा छत्तीसगढ़ी से संबंधित सरोकारों की जानकारी देते हुए बताया की सरकार ने द्विभाषी पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ के प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए तैयार किया है और लागू करने की बात चल रही है, जिसका विरोध पूरे प्रदेश को करना चाहिए क्योंकि लगातार मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में प्राथमिक शिक्षा की मांग प्रदेश भर से उठी है खुद गजेंद्र रथ वर्मा इस मांग को लेकर सालों खुले पांव चले हैं, जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चरण पादुका पहना कर उनकी भावना का सम्मान किया था, लेकिन अब भाजपा सरकार मनमानी कर रही है और एनसीईआरटी ने एक बार फिर से पाठ्यक्रम को द्विभाषी बना दिया है।
इस मौके पर उपस्थित छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र साहू ने एक बड़े जन आंदोलन की बात की और कहा की छत्तीसगढ़ी भाषा हमारे स्वाभिमान की पहली कड़ी है और इसमें प्राथमिक शिक्षा हमारे बच्चों का अधिकार है, इसके लिए उनका संगठन जमीनी लड़ाई लड़ेगा।
बताते चलें की छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना की प्रमुख लता राठौर लगातार छत्तीसगढ़ी भाषा की लड़ाई लड़ रही है उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर में भी छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए धरना प्रदर्शन किया था छत्तीसगढ़ी को राजकाज की भाषा और प्राथमिक शिक्षा का माध्यम बनाने की मांग की थी जिसके फल स्वरुप ही सरकार छत्तीसगढ़ी को लेकर कुछ सक्रियता दिख रही है।
इस मेलमिलाप के दौरान कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई और दादा ठाकुर ने पत्रकार गजेंद्ररथ वर्मा को छत्तीसगढ़िया समाज को वैचारिक मजबूती देने आग्रह किया और प्रदेश के नौजवानों को दिशाहीन होने से बचाने जनजागरूकता के लिए रूपरेखा बनाने की बात कही, जिस पर गजेंद्र रथ ने आस्वस्त किया की उनकी वैचारिक लड़ाई और कलम से जागरण का काम भरपूर ताकत से किया जाएगा।
इस चर्चा के दौरान आने वाले दिनों में एक बड़ा आयोजन छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को लेकर करने की बात दादा ठाकुर ने कही।
CPM के प्रदेश अध्यक्ष ने दादा ठाकुर का आभार जताया और अपने निवास पर आकर भेंट करने के लिए कृतज्ञता प्रकट की।