सुरजपुर

कंडीशन,केयर और काल हो सकता है जीवन रक्षक- डॉ.शर्मा

जूनियर रेडक्रास का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।

भारत सम्मान/ सूरजपुर/ फिरोज खान:- दुर्घटना होने पर अगर तत्परता से घायल मरीज के कंडीशन की जांच कर केयर करते हुए तत्काल आसपास और फिर एंबुलेंस को काल करना जीवनरक्षक सिद्ध होता है उक्त बाते जूनियर रेड क्रॉस के प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डाक्टर अनिल शर्मा ने कही। ज्ञात हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका अघिना में जूनियर रेडक्रास छात्रों का तीन दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से आयोजित किया गया था ,कार्यशाला के अंतिम दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलका अघिना के चिकित्सक एवं उनकी टीम के द्वारा रेडक्रास के छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

विद्यालय के जूनियर रेड क्रॉस प्रभारी पंकज गुप्ता ने बताया कि रेड क्रॉस अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त विश्व का सबसे बड़ा स्वयं सेवा आधारित संगठन है जो कि आपदा में राहत प्रदान करने के अलावा, मानव सेवा के साथ ही लोगो को भोजन,पानी,आश्रय प्राथमिक चिकित्सा और जन जागरूकता के कार्य में अग्रसर है। जूनियर रेड क्रॉस स्वास्थ्य,सेवा और मित्रता के मोटो के साथ कार्य करता है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में जूनियर रेडक्रास के स्वयंसेवकों को जेआरसी के नियम,उद्देश्य, और कार्यों की जानकारी प्रदान की गई साथ ही समाज के प्रति कर्तव्यों, और भूकंप,बाढ़,तूफान सहित अन्य आपदा प्रबंधन,प्राथमिक चिकित्सा और अन्य साहसिक क्रियाकलापों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यशाला के अंतिम दिवस सर्वप्रथम झंडा गीत और जेआरसी प्रार्थना के बाद चिकित्सक और उनकी टीम के द्वारा सीपीआर सहित अन्य जीवन रक्षक प्राथमिक चिकित्सा का डेमो और प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विद्यालय के जेआरसी काउंसलर श्री गुप्ता के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा में एबीसी का नियम एयरवे,ब्रीदिंग और सर्कुलेशन के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यशाला का समापन जेआरसी प्रतिज्ञा और थैंक्यू क्लैपिंग के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य श्री लालचंद सिंह,शिवहरि गुप्ता, सुनील चक्रधारी और सुश्री नीता खांडे और विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button