कांग्रेस सेवादल प्रतापपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजा हसन को मिली नई जिम्मेदारी बनाया गया प्रतापपुर विधानसभा प्रभारी

भारत सम्मान/सूरजपुर/यूसुफ़ मोमिन -अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के निर्देशानुसार नवनियुक्त कांग्रेस सेवादल प्रतापपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजा हसन को प्रतापपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है इसके लिए युवा नेता राजा हसन के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य संगठक अरुण तर्मकर एव् जिला अध्यक्ष छत्तर लाल सांवरे व शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है राजा हसन के द्वारा बोला गया की संगठन के द्वारा जो भी जिम्मेदारियां दी गई है उसे मैं और हमारी पूरी टीम के द्वारा बहुत ही कर्मठता से व लगन मेहनत कर कांग्रेस सरकार की जनहित योजनाओं को संगठन के पदाधिकारियों व ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ सभी के घर घर तक पहुंचाएंगे।

कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो भी घोषित प्रत्याशी होगा उसको प्रतापपुर विधानसभा में जीत दिलाने व छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए हम अपना विशेष योगदान देंगे और हम और हमारी पूरी सेवादल की पूरी टीम हर बूथ को जितने की रणनीति बनाएंगे जिससे इस बार फिर से कांग्रेस सरकार 75 से भी ज्यादा सीट पर विजय हो सके और हम अपनी पुरी जिम्मेदारी व मेहनत से प्रतापपुर विधानसभा से प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाकर कांग्रेस पार्टी की पुनः सरकार बनायेगे।




