पंचायत में ठेकेदारी प्रथा जोरो पर, विभाग के लोगो ही कर रहे ठेकेदारी
भारत सम्मान, जशपुर/लोदाम, खुर्सिद – आम नागरिकों का वीडियो जिसमे मजदूरों ने कहा मसीन से कराई जा रही कार्य, सरकार का यह योजना नरेगा में अब फिर से ठेकेदारी हो रही है सासन द्वारा लोगो को मजदूरी देने के कार्य में मसीनों से कार्य होने लगी है।
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रारंभ अमृत सरोवर अभियान के तहत छेत्र में कई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जिसमे नियमों को ताक पर रखकर जिमेदार कार्य करा रहे है। जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत जशपुर के अंतर्गत आने वाली कई पंचायतों में विभाग के लोग ही खुल कर ठेकेदारी कर रहे है।
मामले में भारत सम्मान की टीम लगी हुई है बताया जा रहा है कि फर्जी मस्टर रोल त्यार कर इन जगहों में मजदूरों के जगह मसीनो से काम कराया जा रहा है जिसमे खुल कर ठेकेदारी की जा रही है।
जिसको लेकर छेत्र के ग्रामीण लामबंद होने की बात कह रहे है समाज सेवी और आरटीआई कार्यकर्ता सुबोध राम का कहना है नरेगा के कामों में इस समय खुल कर मनमानी हो रही है।