भारत
दिव्यांगजनों को मिला इलेक्ट्रॉनिक ट्राई सायकल
भारत सम्मान/सुरजपुर/यूसुफ मोमिन-सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत केरता जनपद पंचायत प्रतापपुर के सरपंच हरी राम टोप्पो के प्रयास से अपने पंचायत के दिव्यांग ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते उन्हें इलेक्ट्रॉनिक सायकल प्रदान कराया। ज्ञात हों की विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले के मंगल भवन में जिला अधिकारीयों की उपस्थिति में मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के करकमलो से मुख्यमंत्री दिव्यांगजन योजना के तहत ग्राम केरता निवासी बालसाय के साथ साथ दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक ट्राई सायकल प्रदान किया गया जिससे दिव्यांगों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ गई।