रायपुर ग्रामीण सीट पर एक रुपये क्लिनिक के चिकित्सक ने की दावेदारी
भारत सम्मान/रायपुर/भानुप्रताप भट्ट:-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने शेष हैं। इसे देखते हुए प्रत्याशियों की चयन के लिए राजनीतिक पार्टियों मे आवेदन मांगा रही है। बात रायपुर की ग्रामीण सीट की करें तो यह एक हाई प्रोफाइल सीट बनती जा रही है। जहां एक ओर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा ने टिकट मांगा है।पंकज शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं जिनकी मजबूत दावेदारी हैं तो वही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में सीएमओ के पद पर कार्यरत और प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय मेडिकल छात्र एवं डॉक्टर संघ छत्तीसगढ़ के युवा चिकित्सक डॉ विनय वर्मा ने भी दावेदारी पेश कर दी है।
जमीनी स्तर पर चिकित्सा सेवा और समाज सेवा के माध्यम से अपनी पकड़ बनाने वाले डॉक्टर विनय ने भी दावेदारी पेश कर दी हैं ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस टिकट को लेकर गहरा विचार कर सकती है। हालांकि टिकट के लिए पंकज शर्मा भी मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। पार्टी ने साफ कर दिया है कि साफ छवि वाले ऐसे चेहरे को मौका दिया जाएगा जो भारी बहुमत से जीत दर्ज कर सके। वही कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ता का कहना है कि इस सीट से छत्तीसगढ़िया प्रत्याशी को ही मैदान में उतरा जाए। एक सर्वे रिपोर्ट की माने तो रायपुर ग्रामीण में हुए सर्वे में डॉक्टर विनय वर्मा एवं पंकज शर्मा मे कड़ी टक्कर हैं। अंबेडकर अस्पताल में चिकित्सा सेवा के साथ ही निशुल्क चिकित्सा सेवा एक रुपए क्लीनिक को मुख्यमंत्री ने भी सराहा है। ऐसे में डॉ विनय ने भी जन सेवा के लिए अपनी दावेदारी आला कमान के सामने रख दी है।
भाजपा भी नए चेहरे को दे सकती है मौका।
इधर भाजपा में भी रायपुर ग्रामीण सीट को लेकर कई युवा चेहरों में दावेदारी पेश की है। इसमें भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष अमित साहू समित अन्य नाम पर चर्चा चल रही है।
ग्रामीण विधानसभा में वोटरों की स्थिति
2.83 लाख से अधिक वोटर हैं क्षेत्र में
1.49 लाख से अधिक पुरुष मतदाता
1.33 लाख से अधिक महिला मतदाता